1200 वोटो से दीपक नौटियाल विजयी हुये!हरिद्वार!!ख्वाब या सच,,,, पढ़िए खबर,,,
मतगणना स्थल पर भारी भीड़ थी सभी वार्डों के प्रत्याशी और उनके समर्थक सैकड़ो की तादाद में मौजूद थे अचानक आवाज आती है की दीपक नौटियाल 1200 वोटो से विजयी हुए दीपक नौटियाल के समर्थकों में खुशी के लहर दौड़ जाती है फूल मालाओं से दीपक नौटियाल का जोरदार स्वागत किया जाता है करीब डेढ़ कुंटल मिठाई वहीं पर बांटी जाती है साथ ही विजय जुलूस में मैं भी मैं शामिल रहा जोर-जोर से नारेबाजी की जा रही थी हमारा दीपक नौटियाल जीत गया टोपी वाला जीत गया हारे हुए प्रत्याशियों के चेहरे मुरझाए हुए थे,, महावीर गुसाईं ने बताया यह सब नजर मैंने अपनी आंखों से देखा ढोल नगाड़ों की आवाज से मेरी आंख खुल गई और मैं तैयार होकर अपनी दुकान खोलने के लिए घर से रवाना हो गया!
Comments
Post a Comment