नशे के भ्रामक प्रचार पर एस एस पी के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने किया ब्रम्हास्त्र का सन्धान!थाना सिडकुल हरिद्वार!

 


स संपादक शिवाकांत पाठक!


( मान गए एस एस पी साहब,,कुशल नेतृत्व हो तो ऐसा हो,,)


( N.T.C.P. हरिद्वार के नोडल ऑफिसर द्वारा एसएसपी हरिद्वार से की गई थी मामले की शिकायत )


( प्राप्त शिकायत का कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने लिया संज्ञान, थाना सिड़कुल में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज )


( उत्तराखण्ड शासन के लेटर हेड के प्रयोग एवं सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार का है आरोप,)


( 336(3) BNS के तहत दर्ज किए गए मुकदमें में तहकीकात में जुटी सिड़कुल पुलिस )


( भ्रामक प्रचार पर कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने दिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश )


वैसे तो अनगिनत खुलासे ही एस एस पी प्रमेन्द्र डोभाल जी के शख़्ती का परिणाम हैँ लेकिन यथो राजा तथो प्रजा वाली कहावत भी आज सार्थक सिद्ध होती है,, हरिद्वार पुलिस के अपनी कर्मठता एवम कुशल कार्यशैली का परिचम देश में इस तरह लहराया है कि जिसे इतिहास कभी भूल नहीं सकता,, जिसमें कुशल मार्गदर्शन एवम नेतृत्व में एस एस पी हरिद्वार का नाम सदैव याद रहेगा,,


N.T.C.P. हरिद्वार के नोडल ऑफिसर सुनील राना द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ "उत्तराखण्ड शासन के लेटर हेड को इस्तेमाल कर तम्बाकू उत्पाद को आधिकारिक तौर पर उत्तराखण्ड सरकार द्वारा विक्रय की भ्रामक पत्रावली सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाने" के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को शिकायती प्रार्थनापत्र दिया गया। 


उक्त शिकायती प्रार्थनापत्र का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर थाना सिड़कुल पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 336(3) BNS के तहत मुकदमा अपराध संख्या 35/2025 दर्ज किया गया है। 


उत्तराखण्ड शासन के लेटर हेड के इस्तेमाल से जुड़े इस गंभीर मसले में ठोस एवं सख्त कार्यवाही हेतु कप्तान द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश पर थाना सिड़कुल पुलिस अब गहराई से मामले की तहकीकात एवं अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

समाचारों के लिये सम्पर्क करें,, 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!