बुरी खबर, कोरोना से हुआ बुरा हाल, 3017 लोग पीड़ित अब तक 1727 की मौत ! उत्तराखंड! स. संपादक शिवाकांत पाठक
मोहसिन अली जिला ब्यूरो चीफ हरिद्वार!
हल्द्वानी- राज्य में रविवार को राज्य में कोरोना वायरस के 550 मामले सामने आए हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 8, चमोली में दो, चंपावत में 8,देहरादून में 221, हरिद्वार में 173, नैनीताल में 55, पौड़ी गढ़वाल में 14, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी गढ़वाल में 17, ऊधम सिंह नगर में 23 और उत्तरकाशी में 9 मामले सामने आए हैं। आज 148 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात भी दी है। वहीं 2 मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 102264हो गई है और 95973 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। उत्तराखंड में सक्रिय मामलों की संख्या 3017 हो गई है। राज्य का रिकवरी दर गिर कर 93.85 प्रतिशत हो गया है। अब तक उत्तराखंड में 1727 लोगों की मौत इस बीमारी के वजह से हुई है।
Comments
Post a Comment