सुभाष नगर में जोर शोर से चला स्वक्षता महाभियान!

 


स. संपादक शिवाकांत पाठक!






शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में "स्वच्छता महा अभियान" के अंतर्गत आज टीहरी विस्थापित कालोनी रानीपुर रपटें से PAC ROAD सुभाष नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान जगह-जगह पड़े कूड़े के ढेरों को व झाड़ियों का कटान करके उन्हें साथ -साथ ही उठावाया गया। भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा जी क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में सड़कों , नालियों का निर्माण व हाई मास्ट लाइट, स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य भी प्रगति पर है हमारा क्षेत्र स्वच्छ और सुंदर हो उसके लिए भी प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को गति देते हुए अध्यक्ष राजीव शर्मा जी के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। 




और इस अभियान को लगातार नगर पालिका क्षेत्र के हर स्थान पर चलाया जा रहा है इसके साथ ही प्रत्येक दिन हर वार्ड में नाले व नालियों की सफाई का कार्य भी निरंतर जारी है और क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है उन्होंने कहा कि स्वच्छता एवं स्वच्छता जागरूकता हम सभी का धर्म है। पूरे क्षेत्र को साफ-सुथरा रखना हमारी प्राथमिकता है। सभी क्षेत्र वासियों ने राजीव शर्मा जी का धन्यवाद करते हुए कहा की निश्चित ही इस तरह के अभियान चलने से क्षेत्र को गंदगी मुक्त बनाया जा सकता है। इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला, अंशुल शर्मा, गौरव गुर्जर, रितेश गौड़, पुरुषोत्तम भारती व नगरपालिका टीम मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!