कोरोना से रक्षा को लेकर राजीव शर्मा हुए शख्त! शिवालिक नगर हरिद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने बताया कि शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा जी के दिशा निर्देश पर आज शिवालिक नगर के M,N,P,Q,R गंगा नगरी कालोनी, कलेक्ट्रेट कॉलोनी व कोर्ट कॉलोनी रोशनाबाद में नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइजर का कार्य किया गया। राजीव शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका शिवालिक नगर के द्वारा समय समय पर सैनेटाइज व स्वक्षता महाभियान चलाकर जन व राष्ट्र हित में सराहनीय कदम उठाने को लेकर जनता काफी खुश नजर आईं!
साथ ही नवोदय नगर व टीहरी विस्थापित कॉलोनी में कोरोना केस की पुष्टि होने पर तत्काल ही दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि के सहयोग से सेनिटाइजर का कार्य करवाया गयाl। शिवालिक नगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा कोरोना से रोकथाम के लिए सभी प्रकार के यथासंभव प्रयास किए जा रहे हैं
भारत स्वछता अभियान के तहत की गई सफाई व्यवस्था में नगर पालिका शिवालिक नगर नम्बर वन पर रही व अब बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते भा. ज.पा. के मण्डल प्रभारी कैलाश भंडारी रात दिन तत्परता के साथ सेनीटाइज कराते देखे गए ताकि नगर पालिका के लोग सुरक्षित रहे !
Comments
Post a Comment