कोरोना व कुंभ के चलते जिलाधिकारी के सख्त निर्णय! स. संपादक शिवाकांत पाठक!



रिपोर्ट गुलफाम अली (उत्तराखंड क्राइम ब्यूरो)




हरिद्वार कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद सभी स्कूल के बंद, भारी वाहनों पर भी रहेगा प्रतिबंध ।देश समेत उत्तराखंड में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं हरिद्वार महाकुंभ  चल रहा जिसमें देश-विदेश और अलग-अलग राज्यों से भारी संख्या में यात्री/ श्रद्धालु आ रहे हैं. भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण कोविड-19 संक्रमण के फैलने का खतरा है. जिसके चलते जिले के सभी स्कूल 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया गया है  हरिद्वार के जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर स्कूल बंद करने का यह आदेश दिया है.

इसको देखते हुए हरिद्वार जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान (शासकीय/अशासकीय) 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बन्द रहेंगे.वंही आने वाली 12 तारीख  के शाही स्नान को लेकर विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में आने वाले भारी वाहनों और ऐसे वाहनों जिनमें ज्वलनशील रसायनिक पदार्थ, गैस आदि लाया जाता है उन पर भी पूरी तरह रोक लगाई गई है. आदेश के तहत सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशों का कड़ाई से पालान करवाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया है!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!