न्यूज नहीं वल्कि सकारात्मक विचारों से करीबी बनाकर चलें! मनोज श्रीवास्तव सहायक सूचना निदेशक देहरादून!
शहीद अहमद क्राइम रिपोर्टर (विचार सूचक)
अब महामारी से सम्बन्धित news देखाना एवं अखाबार में उसकी news पढ़ना बन्द करें, क्योंकि इससे हमारे भीतर डर पैदा होता है, और यह डर भी एक वायरस ही है, जो कि बहुत खतरनाक है । हमको केवल मौन रह कर अन्दर की चेतना को जगाने का प्रयास करना चाहिए!
नकारात्मक विचारों से प्रेरित ना होकर सकारात्मक विचारों का अनुसरण करना चाहिए क्यों कि हम जब भी बार बार जो बात सोचते हैं उसका प्रभाव हमारे मस्तिष्क पर पड़ता है व मस्तिष्क से ही सारा शरीर निर्भर करता है!
आपस में भी महामारी की बातें करना बन्द करें । क्योंकि, जब हम एक विचार को बार-बार अपने मन में दोहराते हैं, तो हमारे शरीर के अंदर केमिकल रिएक्शन होता है, अंदर ही अंदर बहुत परिवर्तन आना शुरू हो जाता है, जो कि बहुत खतरनाक होता है ... और जिससे व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है ।
इसलिए स्वयं की संभाल रखें और धैर्य रखों, ईश्वर पर विश्वास बनाये रखें। सब कुछ जल्द ही बदल जाएगा ।
Comments
Post a Comment