आखिर कैसे जीता जाएगा अदृश्य कोराना से छदम युद्ध! हरिद्वार!







 वी एस इन्डिया न्यूज परिवार की ओर से समर्पित लेख

के के मिश्रा अपर जिलाधिकारी हरिद्वार 


संपादक शिवाकांत पाठक!

। गुलफाम अली उत्तराखंड प्रभारी

मोहसिन अली जिला ब्यूरो चीफ





पिछले वर्ष कोरोना काल में  हरिद्वार के कुछ वतन परस्त अधिकारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जनता का दुख खुद पर ले लिया कोरोना शत्रु अदृश्य था प्रबल था जैसे मेघनाथ व रावण कभी छुप जाते थे तो कभी हजारों रावण दिखते थे ऎसी भीषण स्थिति में जिला प्रशासन के कुछ अधिकारी व पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने जो भूमिका निभाई वह लिखी नहीं जा सकती!






 जिसमे शीर्ष पर  के के मिश्रा अपर जिलाधिकारी जो कि कोरोना संक्रमित भी होने के बावजूद उसे मात देकर जाबाजी का सबूत बन गए इसी क्रम में एस एस पी हरिद्वार भी  बेहद कर्मठ साबित हुए साथ ही जिलाधिकारी सी रविशंकर प्रसाद जी के द्वारा लिए गए निर्णय बेहद सराहनीय रहे !






आज प्रकृति का प्रकोप कोरोना महामारी विभिन्न रूपों में आप के सामने मुंह फैला कर सभी को निगलने के लिए खड़ा हो गया है आप यह तो जानते ही हैं कि जब सूर्य का प्रकाश , हवा, जमीन, पानी आदि  सभी को समान रूप से प्रकृति देती है तो प्रकोप भी समान ही होगा लेकिन यहां पर शत्रु अदृश्य हैं





  आज पिछले वर्ष से ज्यादा भयावह स्थिति है प्रशासन पूरी तरह तत्परता के साथ जनता की हर समस्या पर कड़ी नजर रख रहा है ताकि सभी को सुरक्षित रखा जा सके ! लेकिन जनता का भी फर्ज बनता है कि वह उन सभी कोराना वारियर्स व जिम्मेदार अधिकारियों का तहे दिल से शुक्रगुजार करे !







उनका आभार व्यक्त करे ताकि फिर से वे इस अदृश्य शक्तियों से संपन्न कोरोना  महामारी से सभी को बचा सके याद रखें  अपना जीवन सभी को प्यारा है तो जिन्होंने अपना जीवन बीते वर्ष खतरे में डाल दिया हो वह सिर्फ राष्ट्र व जनहित में तो वे साधारण इंसान नहीं हो सकते उन्हें ईश्वर ने देव दूत बना कर भेजा है आपके लिए उन सभी देव दूतों कोरोना वारियर्स  को व उनकी जन समर्पित भावना को  मैं अपनी लेखनी द्वारा शत शत नमन करता हूं !

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!