एक बार पढ़े अवश्य,,धरम नगरी में अधरम के काम कितना गिर गया इंसान! स. संपादक शिवाकांत पाठक!




याद रखिए तीर्थ हमारी खुद की आस्था है ईश्वर का तीर्थ नगरी में होना या ना होना सिर्फ काल्पनिक है ईश्वर हमारी आत्मा में सूक्ष्म रूप से विराजमान है हमारा दुर्भाग्य है कि  हमको किसी भी स्कूल में स्व ज्ञान की शिक्षा नहीं दी जाती हम कौन हैं  हमारा उद्देश्य क्या हमको क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए हम जानते ही नहीं बस इतना जानते हैं कि ये हिन्दू है ये मुस्लिम है ये सिख है हम मनुष्य हैं हमारी जाति मनुष्य है हमारा धर्म मानवता है ये स्कूल में पढ़ाया ही नहीं गया यही तो हमारा दुर्भाग्य है सोचो कोई जानवर  यदि संकट में ऊपर वाले को याद करे तो क्या ऊपर वाला यह कह देगा कि मैं केवल इंसानों का हूं या किसी एक धर्म का हूं बात कुछ साफ है इसलिए  घुमाने फिराने की आवश्यकता नहीं है सबका मालिक एक ही है हमारे नजरिए अलग अलग हैं जब तक हम सभी को खुद का ज्ञान नहीं होगा तब तक यूं ही अपराध (पाप) बढ़ते रहेंगे परिणाम में प्रकृति का प्रकोप भी सजा के तौर पर भुगतना होगा जिसमें चालाकी चल ही नहीं सकती इसलिए अभी वक्त है मानव जीवन को बचाने के लिए आप खुद को जाने क्योंकि स्कूल का ज्ञान केवल आपका जीवन बदल सकता है लेकिन आत्म ज्ञान ईश्वर के पास तक ले जाने का रास्ता है !

हरिद्वार में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार !



तबीयत खराब होने पर अस्पताल ले जाने पर गर्भवती होने का पता चला_

___________

_हरिद्वार समाचार_

___________

_हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा के गर्भवती होने पर परिजनों को इस बात का पता चला। फिलहाल पुलिस ने छात्रा के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।_

_बताया गया है कि कक्षा नौ में पढ़ने वाली एक छात्रा से युवक ने बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया। शक्रवार रात छात्रा की तबीयत खराब होने पर स्वजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसके गर्भवती होने का पता चला। इससे परिवार के होश उड़ गए। आज सुबह वह पीड़िता को लेकर ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि आरोपित अंशुल के खिलाफ पोक्सो दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है !

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!