कमजोर इम्यूनिटी रूपी प्रेम से प्रकट होता है कोराना! डॉ महेंद्र राणा!
( आरोग्य संस्थान जगजीत पुर हरिद्वार) स. संपादक शिवाकांत पाठक!
एक भेंट वार्ता के दौरान डॉ महेंद्र राणा ने कहा कि कोरोना कहां है कहां नहीं है इस प्रश्न का जवाब यही है कि कोरोना ईश्वर का प्रकोप है ईश्वर की इक्षा के विरूद्ध कुछ भी नहीं होता इसलिए ईश्वर की तरह सभी जगह व्याप्त है लेकिन पता कैसे चलेगा कि सभी जगह व्याप्त है तो ईश्वर प्रेम रूपी तत्व से प्रकट होता है वैसे ही कोरोना कमजोर इम्यूनिटी सिस्टम रूपी प्रेम से प्रकट होता है
वह हर जगह है ईश्वर को प्राप्त करने के लिए प्रेम चाहिए इसके अलावा दूसरा उपाय है साधना, तप आदि तो कोरोना से जीतने के लिए भी इम्यूनिटी पावर चाहिए तभी इस अदृश्य शक्तियों से संपन्न महा भयानक बीमारी से जीत हासिल की जा सकती है !
जिसके लिए हमारे शरीर में विटामिन सी, ताजे फल, आयुर्वेदिक काढ़ा, आदि पहुंचना अति आवश्यक है ! रात दिन कोरोना कोरोना चिल्लाने से आप इसके हमले से बच नहीं सकते ! बचने का उपाय एक ही है कि आप स्वस्थ रहें मेहनत करें भरपूर धूप लें प्रकृति के करीब रहें मिलावटी खाद्य वस्तुओं से परहेज़ करें स्वास्थ्य ही जीवन है व प्रथम सुख भी है!
Comments
Post a Comment