आदमी ही आदमी को खा रहा है

 



आदमी ही आदमी को खा रहा है!


सच बताए अब मजा भी आ रहा है!!


 राज की एक बात मैं बतलाऊ तुमसे!


आदमी खुद को निगलने जा रहा है!!


 मुल्क में ईमान अब बिकने लगा है!



आदमी शैतान सा दिखने लगा है!!


आदमीयत रो पड़ी है अब फफक कर!


   आइना खुद आइना दिखला रहा है!!


आदमी खुद को निगलने जा रहा है- - !!



 मौत आना लाजिमी है जानता है!


 पर गलत क्या है कहां वह मानता है!!


ठोकरों पर ठोकरें वो खा रहा है!


आदमी खुद को निगलने जा रहा है!!




रचना स. संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इन्डिया न्यूज परिवार संपर्क= 9897145867 हरिद्वार उत्तराखंड

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!