इंसोरेंस कंपनी लगवा रही उपभोक्ताओं को चक्कर! भगवान पुर हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक
मोहसीन अली जिला ब्यूरो चीफ हरिद्वार उत्तराखंड
अहसान पुत्र नसीम निवासी ग्राम डाडा जलालपुर जनपद हरिद्वार ने एक महेंद्रा टैक्टर जिसका नम्बर uk 17m 5634 है रुड़की एजेंसी से करीब आठ माह पूर्व बैंक द्वारा फाइनेंस पर लिया था व दिनांक 11-04-2021 को ड्राईवर अब्दुल रहमान पुत्र दिलबहार डाडा जलालपुर के पास अपरान्ह करीब एक बजे अपना खेत जोत कर घर आ रहा तभी सिकरोड़ा रोड पर अचानक विपरीत दिशा की ओर से आ रही अनियंत्रित बुलैरो पिकप गाड़ी ने टैक्टर में भीषण टक्कर मार दी टैक्टर बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया व कई हिस्सों में बंट गया खेतों पर काम कर रहे लोगों ने ड्राईवर का उपचार कराया ! टैक्टर को रुड़की एजेंसी में ले जाया गया व इंसोरेंस कंपनी को अवगत कराने के पश्चात वे आज कल करके टालने लगे व इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्र अधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस से ट्रैक्टर चेक करने के बाद और इंश्योरेंस कंपनी द्वारा ठीक कराने का आश्वासन देने के उपरांत भी कोई प्रतिक्रिया नहीं अपनाई गई! जब कि पांच माह पूर्व ही इंसोरेंस कराया गया था उपभोक्ताओं को परेशान करने की गरज से बैंक व इंसोरेंस कंपनी ने जिस तरह का कार्य किया है वह बेहद सोचनीय विषय है टैक्टर मालिक ने मांग की है कि इंसोरेंस कंपनी शीघ्र ही टैक्टर को सही कराए अन्यथा न्यायालय की शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा !
Comments
Post a Comment