राजीव शर्मा ने दी , राम नवमी की बधाइयां! हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक!
एक भेंट वार्ता के दौरान राजीव शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष शिवालिक नगर ने देश व उत्तराखंड वासियों को राम नवमी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि जगत जननी मां दुर्गा व प्रभु राम की आप सब पर विशेष कृपा बरसती रहे!
आप सभी स्वस्थ रहें व निरोग रहें ! श्री शर्मा ने कहा कि जनता की सेवा ही ईश्वर की पूजा है गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने राम चरित मानस में लिखा है ,सिया राम मय सब जग जानी, प्रभु राम और जानकी माया और ब्रम्ह का प्रतीक हैं व सारा जगत उन्हीं का रूप है ना कोई छोटा है न बड़ा सभी में प्रभु राम का निवास होता है ! आप सभी को प्रभु राम स्वस्थ रखें सुखी रखें यही मेरी कामना है!
Comments
Post a Comment