रत्ना फाउंडेशन ने बनाई कार्यों की रूपरेखा! हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

 


एक भेंट के दौरान रत्ना फाउंडेशन के संचालक श्री भास्कर चंद्रा ने कहा कि हम लोग अलग-अलग स्थानों पर कैनोपी लगाएंगे और रत्ना फाउंडेशन के सभी सदस्यों को आधा घंटा एक घंटा निकालकर सेवा में लगना है


हम सभी को मिलकर इस महाकुंभ मेले के कुछ दिन यात्रियों को कपड़े के बने हुए बैग देने हैं जो हमें प्रदान हुए हैं और साथ ही उनको बताना है की प्लास्टिक या पॉलीथिन का जो भी यूज  वे लोग करें उसको क्रश करके इस कपड़े वाले बैग के अंदर डिपॉजिट कर दिया करें और किसी सही स्थान पर जाकर उस को डस्टबिन में फेंक दें, जिससे कुंभ मेले के दौरान पर्यावरण को स्वच्छ रखने की दिशा में हम लोग एक छोटा सा सहभागिता कर पाएंगे,



इसी के साथ किसी दिन हम उसी कैनोपी के नीचे पानी पिलाने की व्यवस्था करेंगे तो किसी दिन फर्स्ट एड की व्यवस्था करेंगे आप लोग से निवेदन है थोड़ा थोड़ा समय जरूर दें जो भी जिस समय फ्री रहे अपना मूल्यवान समय जरूर दें, जितना हो पाएगा हम लोग करेंगे, 


निवेदन करूंगा रत्ना फाउंडेशन के सभी सम्मानित मेंबर्स से अपने पद प्रतिष्ठा और सम्मान को छोड़कर एक साधारण व्यक्ति की तरह  आधा आधा घंटा कुछ समय के लिए आप लोग इस धार्मिक महोत्सव में हमारे साथ सेवा करके बिताए और संतों सन्यासियों का आशीर्वाद ग्रहण करे पुण्य के भागी बने!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!