हरवीर सिंह जी के जन्मदिन पर लोगों ने दी बधाइयां! स. संपादक शिवाकांत पाठक!
पी सी एस हरवीर सिंह अपर मेला अधिकारी के जन्म दिन पर कल बधाई देने वालों का तांता लगा रहा हरवीर सिंह जी ने सभी का स्वागत किया व आभार जताया अपनी लम्बी उम्र में भी स्वास्थ्य का खयाल रखना व गरीब असहाय लोगों की मदद करना उनका शौक ही नहीं बल्कि स्वभाव है! बड़ा छोटा अमीर गरीब कभी भी उनके व्यौहार में नहीं है व श्री सिंह ने कभी भी किसी काम को छोटा नहीं समझा एक अधिकारी होते हुए भी हर छोटा काम भी बड़ी लगन के साथ करते हैं पी सी एस हरवीर सिंह जी , अंकित राठौर, वी एस इन्डिया न्यूज परिवार के शिवाकांत पाठक संपादक, मोहसिन अली जिला ब्यूरो चीफ, गुलफाम अली उत्तराखंड क्राइम ब्यूरो, प्रदीप चौधरी उत्तराखंड ब्यूरो चीफ ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की!
Comments
Post a Comment