ट्रस्ट के अध्यक्ष ने दी ,दुर्गा अष्टमी की बधाई! स. संपादक शिवाकांत पाठक!
एक भेंट वार्ता के दौरान जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने देश व उत्तराखंड वासियों को दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि जगत जननी मां दुर्गा की आप सब पर विशेष कृपा बरसती रहे आप सभी स्वस्थ रहें व निरोग रहें !
श्री चौधरी ने कहा कि जनता की सेवा ही ईश्वर की पूजा है गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने राम चरित मानस में लिखा है ,सिया राम मय सब जग जानी, प्रभु राम और जानकी माया और ब्रम्ह का प्रतीक हैं व सारा जगत उन्हीं का रूप है ना कोई छोटा है ना कोई बड़ा है ! खाली हांथ ही सभी को जाना है इसलिए ज्ञानाय,दानाय, च रक्षणाय, के नियम के अनुसार धन की शोभा व सद्गति दान करने में ही है। आप सभी सामर्थ के अनुसार जन कल्याण सेवा ट्रस्ट में सहयोग कर दान का पुण्य लाभ उठा सकते हैं हमारी ट्रस्ट गरीब बच्चो को मुफ्त शिक्षा, गरीब कन्याओं की शादियां व असहाय लोगों को भोजन कपड़ा आदि उपलब्ध कराने का कार्य करती है वर्षों से जनता की सेवा करना हमारे ट्रस्ट का उद्देश्य है !
Comments
Post a Comment