झपट्टा मार अपराधी ज्वालापुर पुलिस की गीरिफ्त में! हरिद्वार,शाहिद अहमद क्राइम रिपोर्टर!
जिला ब्यूरो चीफ मोहसिन अली
रोशनाबाद 4 अप्रेल हरिद्वार।
( शाहिद अहमद )
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के द्वारा जनपद में हो रही चेन स्नैचिंग की
घटनाओं एवं वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल संदिग्ध अपराधियों की धर-पकड किया खुलासा शीघ्र घटनाओं के
अनावरण हेतु समय-समय पर आदेशित किया गया था, जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व
श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर व प्रभारी सी0आई0यू हरिद्वार उप0 नि0 दीप कुमार के नेतृत्व मैं क्षेत्रांतर्गत हुई चेन नेचिंग की घटनाओं के अनावरण हेतु थाने से अलग- अलग टीमें गठित कर
घटना में शामिल संदिग्धों की सुरागरसी पतारसी की जा रही थी।
*घटना का विवरण*- दिनांक 06.03.21 को वादिनी श्रीमती शिमला गौतम पत्नी आर0पी0 गौतम निवासी
गणेश विहार ज्वालापुर हरिद्वार के द्वारा सूचना दी गयी थी की पच्चिसा स्टोर गणेश विहार के बहार पीछे से
02 मोटरसाईकिल सवार अज्ञात लोगो ने मेरे गले से सोने की चेन पर झपट्टा मारा जिसमें मेरी सोने की चेन
का कुछ हिस्सा ले गये प्राप्त सूचना पर तत्काल कोतवाली ज्वालापुर पर मु0अ0सं0 188/21 धारा 356,
379 भादवि पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना व0उ0नि0 *दीपक कठैत* के सुपुर्द की गयी। घटना के
शीघ्र अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर श्री प्रवीण सिंह कोश्यारी द्वारा तत्काल अलग-अलग टीमें व
सादा वस्त्रों में टीमों का गठन किया गया साथ ही सी0आई0यू0 हरिद्वार टीम को भी घटना के खुलासे हेतु
लगाया गया, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, घटना के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया
गया साथ ही घटना को अंजाम देने वालों के आने एवं जाने के रास्ते में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों का
बारिकी से अवलोकन किया गया । सीसीटीवी कैमरों चैक करते हुए घटनास्थल पर दो संदिग्ध एक हीरो
होण्डा सिल्वर कलर की मो0सा0 में दिखाई दिये, जिस पर फुटेज से फोटो बनाकर स्थानीय लोगों एवं
मुखबिरों से तस्दीक करवाये गये । इसी क्रम में दिनांक 03.04.21 को पुलिस टीम संदिग्धों की त्रिमूर्ति नगर
तिराहा सुभाषनगर ज्वालापुर हरिद्वार में चैकिंग कर रही थी तो दो युवक एक हीरो होण्डा सीडी डिलक्स
मो0सा0 नं0 UA08G 7775 से सुभाषनगर की ओर से तेजी से आते हुए दिखाई दिये जिस पर पुलिस टीम
के द्वारा उन्हे रोकने का प्रयास किया तो वे रुकने के बजाय और तेजी से भागने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा
अभिगणो का पीछा करते हुए घेराबन्दी कर दोनों अभि0गणों को घेर घोटकर पकड लिया। दोनों ने अपना
क्रमशः 1- अनमोल पुत्र पवन कुमार नि0 शहबाजपुर थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल गुरुकुल
कांगडी थाना कनखल हरिद्वार बताया
2- राहुल पुत्र नन्द किशोर नि0 ग्राम व थाना श्यामपुर जनपद
हरिद्वार बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने माफी मांगते हुए बताया कि हम दोनों चोरी व चेन
स्नैचिंग करते हैं दिनांक 26.03.21 को दिन के वक्त ऋषिकुल से यह मोटर साइकिल हम दोनो ने मिलकर
चोरी की थी उसके उपरांत हम दोनो ने पच्चिसा स्टोर गणेश विहार के बाहर एक महिला के गले से चेन छीनी
थी लेकिन झपट्टा मारते समय चेन टूट कर वहीं गिर गयी थी। बरामद मो0सा0 के सम्बन्ध में नगर
कोतवाली में मु0अ0सं0 478/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है दौराने पूछताछ अभियुक्त गणो ने बताया
की कुछ समय पहले हम दोनो ने राजा गार्डन कनखल से भी एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलैण्डर चोरी
की थी जो की हम दोनो ने महादेवपूरम कालोनी मे छुपा रखी है अभियुक्त गणो की निशाहदेही पर
महादेवपुरम कालोनी से उक्त मोटर साइकिल न0 UK08P-1891 बरामद की गई उक्त मो0सा0 के सम्बन्ध
में थाना कनखल में मु0अ0सं0 127/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय के
समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
*घटना करने का तरीका*- उक्त दोनों अभि0गण बहुत शातिर व चालाक किस्म के अपराधी हैं जो चेन मैचिंग
की घटना करने से पूर्व मो0सा0 चोरी करते हैं और उसी चोरी की मो0सा0 से किसी बुजुर्ग महिला को
शिकार बनाने के लिए उसकी रेकी करते हैं और सही समय मिलने पर घटना को अंजाम देते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण1- अनमोल पुत्र पवन कुमार नि0 शहबाजपुर थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल गुरुकुल कांगडी
थाना कनखल हरिद्वार
2- राहुल पुत्र नन्द किशोर निवासी ग्राम व थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार
बरामद माल का विवरण1- मो0सा0 नं0 UA08G-7775 हीरो होण्डा सी.डी. डिलक्स बरंग सिल्वर (घटना में प्रयुक्त)
2-मो0सा0 न0 UKO8P-1891 हीरो होण्डा स्पेलण्डर रंग काला
अभि0गणो का आपराधिक इतिहास1- मु0अ0सं0 188/21 धारा 356, 511, 120बी भादवि कोतवाली ज्वालापुर
2- मु0अ0सं0 478/21 धारा 379,411 भादवि कोतवाली नगर हरिद्वार
3- मु0अ0सं0 127/21 धारा 379,411 भादवि थाना कनखल हरिद्वार
पुलिस टीम का विवरण1-श्री प्रवीण सिंह कोश्यारी कोतवाली ज्वालापुर
2- व0उ0नि0 दीपक कठैत कोतवाली ज्वालापुर
3-उ0नि0 देवेन्द्र सिंह चौहान कोत0 ज्वालापुर
4- का0 30 हेमन्त कोतवाली ज्वालापुर
5- का0 83 मनमोहन कोतवाली ज्वालापुर
6- का0 516 निर्मल कोतवाली ज्वालापुर
7- का0 215 लक्ष्मण कोतवाली ज्वालापुर
8- का0 1032 देवेन्द्र चौधरी कोतवाली ज्वालापुर
9- का0 202 सुखदेव कोवताली ज्वालापुर
10- का0 विवेक सी0आई0यू0 हरिद्वार
11- का0 हरवीर सी0आई0यू0 हरिद्वर
12- का0 अजय सी0आई0यू0 हरिद्वार
13- का0 नरेन्द्र सी0आई0यू0 हरिद्वार
Comments
Post a Comment