बाबा साहब का चित्र फाड़ने वाले के खिलाफ हो मुकदमा! हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक!





आज दिनांक 17 अप्रैल 2021 को समाजसेवी राकेश लोहट के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज के कई साथियो ने तहरीर देकर ज्वालापुर कोतवाली में कराया मुकदमा दर्ज,


राकेश लोहट ने कहा कि तथाकथित राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र  दुवारा भारतीय सविधान के निर्माता व दलितों के मसीहा बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के चित्र के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जो चित्र फाड़ कर आग लगाई गयी ओर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है उससे सम्पूर्ण दलित समाज की भावना को ठेस पहुँची है ऐसे जातिवाद व देशद्रोही  फैलाने वाले के खिलाप हरिद्वार प्रसाशन से आग्रह है कि ऐसे तथाकथित व्यक्ति के खिलाप तुरंत प्रभाव से scst एक्ट ,आतंकवाद व देशद्रोही आदि अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर  कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाए जिससे आगे से कोई भी व्यक्ति ऐसी   गलती न कर सके,


जिसमे युवा साथी अंकित सूद ने कहा कि अगर ऐसे ही तथाकथित व्यक्ति एक दूसरे के महापुरुषों का अपमान कर देश मे अराजकता फैलाते रहे तो वो दिन दूर नही जब गृहयुद्ध होना स्वाभाविक है ,


सुनील दत्त व अनिल तेश्वर ने कहा अगर इस पर कोई ठोस कार्यवाही नही होती है तो सम्पूर्ण दलित समाज इसके लिए आंदोलन करेगा,जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी

विशेष रूप से अनिल तेश्वर ,राकेश लोहट,सुनील दत्त ,आदर्श लोहट,आयुष गोड़ियाल,

चंद्रप्रकाश चावरिया,राजेश बादल,

रामकुमार,आशु,सुनील,पवन,संजय पारचा आदि समाजसेवी  उपस्थित  रहे !

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!