कप्तान की सूझबूझ से महापंचायत रद्द,,पुलिस पर पथराव के जबाब में बजाई लाठियाँ,, मची महा भगदड़!हरिद्वार।

स संपादक शिवाकांत पाठक! ( कानून व्यवस्था में बाधक बनने वाले बख्से नहीं जायेगे ) हरिद्वार के लक्सर में शुक्रवार को दिनभर तनावपूर्ण माहौल रहा। जगह जगह लोगों की भीड़ पुलिस से उलझती दिखाई दी और केवी इंटर कॉलेज मैदान जाने की जिद पर अड़ी रही। मगर पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर महापंचायत नहीं हो पाई। आलम ये रहा कि पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा और गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव कर डाला। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस पर पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की चेतावनी दी है। बता दे कि खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चुनावी जंग चली आ रही है। पहले चैंपियन ने उमेश कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। जिसके जवाब में विधायक उमेश कुमार ने लंढौरा रंग महल जाकर चैंपियन को ललकारा था। इसके बाद चैंपियन अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के रुड़की कार्यालय पर जा पहुंचे और वहां मारपीट तथा अंधाधुंध फायर झोंक दिए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज किया। मु...