Posts

Showing posts from January, 2025

कप्तान की सूझबूझ से महापंचायत रद्द,,पुलिस पर पथराव के जबाब में बजाई लाठियाँ,, मची महा भगदड़!हरिद्वार।

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! ( कानून व्यवस्था में बाधक बनने वाले बख्से नहीं जायेगे ) हरिद्वार के लक्सर में शुक्रवार को दिनभर तनावपूर्ण माहौल रहा। जगह जगह लोगों की भीड़ पुलिस से उलझती दिखाई दी और केवी इंटर कॉलेज मैदान जाने की जिद पर अड़ी रही। मगर पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर महापंचायत नहीं हो पाई। आलम ये रहा कि पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा और गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव कर डाला। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस पर पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की चेतावनी दी है। बता दे कि खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चुनावी जंग चली आ रही है। पहले चैंपियन ने उमेश कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। जिसके जवाब में विधायक उमेश कुमार ने लंढौरा रंग महल जाकर चैंपियन को ललकारा था। इसके बाद चैंपियन अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के रुड़की कार्यालय पर जा पहुंचे और वहां मारपीट तथा अंधाधुंध फायर झोंक दिए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज किया। मु...

दिल को झझकोर देने वाली सत्य घटना, पश्चताप के आंशू!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक!         31 दिसंबर की रात मोहन अपनी पत्नी अर्पणा संग एक दोस्त के यहां हुई नये साल की पार्टी से लौट रहा था बाहर बड़ी ठंड थी। दोनों पति पत्नी कार से वापस घर की और जा रहे थे तभी सड़क किनारे पेड़ के नीचे पतली पुरानी फटी चिथड़ी चादर में लिपटे एक बूढ़े भिखारी को देख मोहन का दिल द्रवित हो गया. उसने गाडी़ रोकी । पत्नी अर्पणा ने मोहन को हैरानी से देखते हुए कहा क्या हुआ । गाडी़ क्यों रोकी आपने । वह बूढ़ा ठंड से कांप रहा है। अर्पणा  इसलिए गाडी़ रोकी . तो -? मोहन बोला अरे यार .. गाडी़ में जो कंबल पड़ा है ना उसे दे देते हैं.. क्या - वो कंबल - मोहनजी इतना मंहगा कंबल आप इस को देंगे। अरे वह उसे ओढेगा नहीं बल्की उसे बेच देगा ये ऐसे ही होते है. मोहन मुस्कुरा कर गाडी से उतरा और कंबल डिग्गी से निकालकर उस बुजुर्ग को दे दिया । अर्पणा ने गुस्से में मुंह बना लिया। अगले दिन नववर्ष के पहले दिन यानि 01 जनवरी को भी बड़े गजब की ठंड थी... आज भी मोहन और अर्पणा एक फंग्शन से लौट रहे थे  तो अर्पणा ने कहा.. चलिए मोहन जी एकबार देखे. उस रात वाले बूढ़े का क्या हाल है....

धामी जी की अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत , फायरिंग चैंपियन को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार,!हरिद्वार!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! ( कोर्ट में किया गया पेश ,, 14 दिन के लिये भेजा जेल ) ( माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस नीति पर ठोस कार्रवाई करती हरिद्वार पुलिस ) ( पूर्व व वर्तमान विधायक के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज ) ( आपसी विवाद में एक दूसरे के आवास जाकर गाली गलौच व फायरिंग का वीडियो हुआ था वायरल ) ( एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का साफ शब्दों में स्पष्ट संदेश, "गुंडई किसी सूरत में बर्दाश्त नही" ) ( सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी होंगे वापस, कार्यवाही प्रचलित एवं हथियारों के लाइसेंस भी रद्द किए जाने की प्रक्रिया शुरु ) ( प्रकरण से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही ) कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल के शख्त तेवर,,,पूर्व व मौजूदा विधायकों को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार,!हरिद्वार! स संपादक शिवाकांत पाठक! ( कोर्ट में किया गया पेश ,, 14 दिन के लिये भेजा जेल ) विधानसभा खानपुर के मौजूदा विधायक उमेश शर्मा व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के बीच हुए आपसी विवाद एवं फायरिंग प्रकरण में माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस नीति के ...

ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल में संपन्न हुईं आभार जन सभा किया ध्वजा रोहण! हरिद्वार!

Image
  वार्ड नंबर तेरह स्थित ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल में एक आभार जनसभा का आयोजन स्कूल के चेयरमैन अरविन्द चौहान की ओर से रखा गया जिसमें वार्ड के वजयी सभासद दीपक नौटियाल ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुये ध्वजा रोहण के पश्चात जीत के लिये पर्वतीय बंधु समाज के साथ सभी समर्थको का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह जीत पर्वतीय बंधु समाज के प्रत्येक कार्यकर्त्ता की है उन सभी की जीत है जिन्होंने मेरा सहयोग एवम समर्थन किया रात दिन मेहनत की है ,,   श्री नौटियाल ने कहा की आप सभी ने तीस दिन मुझे दिए हैँ अब मेरा जीवन आपकी सेवा में सदैव समर्पित रहेगा,,,उन्होंने मातृ शक्ति का भी तहे दिल से आभार जताया,,  स्कूल के चेयरमैन अरविन्द चौहान ने कहा कि नगर पालिका में एक वार्ड में करीब 1200 वोटर हैँ जबकि नवोदय नगर वार्ड नंबर तेरह में 12000 वोटर होने के नाते दीपक नौटियाल को वाइस चेयरमैन कहना अनुचित नहीं होगा साथ ही श्री चौहान ने प्रबल जीत के लिए दीपक नौटियाल को ह्रदय से बधाई दी,,साथ ही कहा कि यह असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है,,दीपक नौटियाल के समर्थन में उपस्थित पर्वतीय बंधु समाज के निवर्तमान...

भाजपा हराओ के शांखनांद का अभ्युदय क्यों और कैसे,,? उत्तराखंड!

Image
  नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तमाम लोगों ने वर्षो से कर रखी थीं,, हाँ ये बात और है कि टिकट को लेकर तमाम लोगों की उम्मीदों पर तुसाराघात हुआ जिसके परिणाम स्वरुप अंतरकलह, के चलते भाजपा के ही जिम्मेदार कार्यकर्त्ता गृह युद्ध में उतर आये,, परिणाम स्वरुप भाजपाई ही सिम्बल के प्रतिद्वंदी के रूप में खड़े देख महाभारत जैसा मंजर एक बार जनता को दिखा,, विपक्ष और पक्ष में खड़े सभी उम्मीदवार अपने दिख रहे थे,, अब यहाँ पर जनता के सामने मोह के कारण जो स्थित उत्पन्न हुईं वही स्थिति अर्जुन के सामने थी,, युद्ध में दुश्मनो की सेना में खड़े पितामह भीष्म, द्रोणाचार्य,अश्वत्थामा, आदि सामने देख जनता का भी संयम डोल गया,, सभी तो अपने थे किसे विजयी करू,, किसे पराजित करू बड़ी विषम परिस्थिति थी,, ऐसे में मामा शकुनी भी दुधारी तलवार लेकर मैदान में डटे हुये थे,,  युद्ध तो तय था, हार जीत भी विधाता ने पहले ही तय कर दी थी,, कर्मो के अनुसार विधि का विधान निर्णायक सिद्ध होता है,, रावण द्वारा देवताओ को परास्त किये जाने पर उसे अभिमान आ गया,, अभिमान विनाश का कारण होता है,, युद्ध सत्य का हो या असत्य का जीत के बाद अभिमान सद...

राजीव शर्मा ने दूसरी बार शिवालिक नगर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद हरकी पौड़ी पर गंगा पूजन किया!हरिद्वार!

Image
( गंगा मईया में जब तक ये पानी रहें हर दिलों में बस तेरी कहानी रहें,, निशानी रहे, ,🪷🪷🪷🪷🪷) शिवालिकनगर नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्वाचित हुए राजीव शर्मा ने अपनी ऐतिहासिक जीत का जश्न पार्टी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों के साथ हरकी पौड़ी पर गंगा पूजन करके मनाया। इस अवसर पर  जिलाध्यक्ष संदीप गोयल एवं पार्टी के अन्य प्रमुख नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। गंगा पूजन के दौरान राजीव शर्मा ने गंगा माता से आशीर्वाद प्राप्त किया और अपनी सफलता को नगरवासियों की मेहनत और समर्थन का परिणाम बताया। राजीव शर्मा ने गंगा पूजन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "आज मैं बहुत आभारी हूं कि शिवालिक नगर के लोगों ने मुझे अपनी सेवा का दूसरा अवसर दिया। यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि हर शिवालिक नगरवासी की जीत है। यह उन सभी नागरिकों के विश्वास और समर्थन का परिणाम है जिन्होंने मेरे नेतृत्व पर विश्वास जताया। मैं गंगा माता के सामने यह प्रण लेता हूं कि हम इस क्षेत्र को और अधिक उन्नति की दिशा में अग्रसर करेंगे और जनता की भलाई के लिए लगातार काम करते रहेंगे।" उन्होंने आगे कहा, ...

धामी का सुशासन,,,कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल के शख्त तेवर,,,पूर्व विधायक बन्दूक बाज फायरिंग चैंपियन को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार,!हरिद्वार!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! ( वायरल विडिओ सुरक्षा व्यवस्था के लिये बना था चुनौती कप्तान के शख्त तेवर के चलते हरिद्वार पुलिस ने रच दिया नया इतिहास,, कानून को हाँथ में लेना पड़ा महंगा,,) (  हरिद्वार पुलिस द्वारा कोर्ट में किया गया पेश ,, 14 दिन के लिये भेजा जेल ) ( माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस नीति पर ठोस कार्रवाई करती हरिद्वार पुलिस ) ( पूर्व व वर्तमान विधायक के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज ) ( आपसी विवाद में एक दूसरे के आवास जाकर गाली गलौच व फायरिंग का वीडियो हुआ था वायरल ) ( एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का साफ शब्दों में स्पष्ट संदेश, "गुंडई किसी सूरत में बर्दाश्त नही" ) ( सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी होंगे वापस, कार्यवाही प्रचलित एवं हथियारों के लाइसेंस भी रद्द किए जाने की प्रक्रिया शुरु ) ( प्रकरण से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही ) कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल के शख्त तेवर,,,पूर्व व मौजूदा विधायकों को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार,!हरिद्वार! स संपादक शिवाकांत पाठक! ( कोर्ट में किया गया पेश ,, 14 दिन के लिये भेजा जेल ) विधानसभा खानपुर क...

नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 के रुझान!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! 1. नगर निगम देहरादून के मेयर पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को 29,527 तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह पोखरियाल को 17,773 मत प्राप्त हुए हैं। मतगणना जारी है  2. ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शम्भू पासवान को 9031 तथा निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चन्द्र को 4233 मत प्राप्त हुए हैं। मतगणना अभी जारी है 3. नगर निगम श्रीनगर में निर्दलीय आरती भंडारी को 3719 एवं भारतीय जनता पार्टी की आशा उपाध्याय को 2999 मत प्राप्त हुए हैं। मतगणना जारी है। 4. अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय वर्मा को 6811 तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी भैरव गोस्वामी को 4337 मत प्राप्त हुए हैं। मतगणना अभी जारी है 5. हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी ललित जोशी को 6047 तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट को 5100 मत प्राप्त हुए हैं। मतगणना अभी जारी है 6. हरिद्वार नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी किरण ज...

कौन थे वे धुरंधर पत्रकार जिन्होंने असमान में पहुचाये रुझान,,?

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! आज सुबह आठ बजे मतगड़ना का कार्य प्रारम्भ होने के बाद अभी पहला राउंड पूरा भी नही हुआ था कि एक धुरंधर पत्रकार की कलम फड़फड़ा उठी और ब्रेकिंग न्यूज़ में महेश राणा चेयरमैन प्रत्याशी को 4000 वोटो से आगे कर दिया,, लोग हैरत में पड़ गए क्यों रुझान आसमान छू रहा था इतना बड़ा अंतर देख हैरत की बात तो थी ही,,जबकि पहले राउंड  का विवरण जो कि सूचना विभाग द्वारा प्राप्त हुआ उसमे महेश राणा के कुल वोट 2772 और राजीव शर्मा के कुल वोट 1887 थे,, सोचने वाली बात तो यह भी है कि यह ब्रेकिंग किस गणित का कमाल थी,, ऐसा गणित तो भट्टाचार्य जी भी नहीं लगा पाए,, आपको बता दें कि इस तरह की अफवाहे फैलाने के पीछे लूटने वाहवाही लूटने के आलावा और क्या मकसद हो सकता है,, कुछ भी हो लेकिन अनुभव विहीन पत्रकारिता अस्तित्व विहीन होती है,,

मेरी जीत आप सभी की जीत है !नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! सभी क़ो मेरा सादर प्रणाम एवम आप सभी का आभार ।  वार्ड 13 के सभासद  चुनाव क़ो मातृ शक्ति, वरिष्ठ, कनिष्ठ भाई और बच्चों ने दिल से लड़ा और लड़ाया। पुरे एक महीने तक आप सभी ने ठंड की परवाह न करते हुए दिन रात एक किया और घर के महत्वपूर्ण कार्य छोड़ कर पुरे जोर शोर से प्रचार प्रसार किया। बीते कल वोटिंग के पश्चात सभी प्रत्यासियों की किस्मत बैलट बॉक्स में बंद हो गयी थी जिनके परिणाम स्वरुप मेरी जीत की घोषणा होते ही आप सभी में जो खुशी देखने को मिली वह ऐतिहासिक है ।  लेकिन मैं पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हुँ की जीत सत्य की हुईं है । आपके निश्छल प्यार, सहयोग और आशीर्वाद के लिए मैं आप सभी का अभिनन्दन करता हुँ, आपका धन्यवाद करता हूँ । आपके तन मन धन सहयोग का मैं सदैव ऋणी रहूँगा और पूर्व की भांति आपके बीच सेवा भाव से समर्पित रहूँगा।  आप सभी क़ो पुनः दिल की गहराइयों से धन्यवाद, आभार।

बरस पड़े वोट...देर रात तक 65.03 फीसदी मतदान, रुड़की-हरिद्वार में बवाल, पहाड़ भी जमकर गर्माया!हरिद्वार!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक!   राज्य के 11 नगर निगमों में मेयर के सापेक्ष 72 प्रत्याशियों, 89 नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 89 पदों के सापेक्ष 445 और सभी 100 निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के 1282 पदों के सापेक्ष 4888 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में कैद हो गई। उत्तराखंड के 100 नगर निकायों के चुनाव में बृहस्पतिवार को जमकर वोट बरसे। खबर लिखे जाने तक कई निकायों में मतदान चल रहा था। शाम चार बजे तक 56.81 फीसदी मतदान हो चुका था। देर रात तक 65.03 फीसदी मतदान (अनंतिम) रिकॉर्ड किया गया। मतगणना कल 25 जनवरी को होगी। राज्य के 11 नगर निगमों में मेयर के सापेक्ष 72 प्रत्याशियों, 89 नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 89 पदों के सापेक्ष 445 और सभी 100 निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के 1282 पदों के सापेक्ष 4888 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में कैद हो गई। सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदान प्रतिशत भी बढ़ता गया। शुरुआती दो घंटे में राज्य में 11.36 प्रतिशत मतदान हुआ। यह आंकड़ा दोपहर 12 बजे तक बढ़कर 25.70 प्रतिशत पर पहुंच गया। इसके बाद दो बजे तक मतदान प्र...

कौन जीत रहा है पत्रकार साहब,,,?हरिद्वार!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! यह सवाल जनता के ज्यादातर लोग पत्रकारों कर रहे हैं ऐसा क्यों,,? क्यों कि पत्रकार समाज की आत्मा, या आईना कहलाता हैं पक्ष  हो या विपक्ष या फिर निर्दलीय समर्थक सभी के पास जाता है और लोगों के विश्वास का पात्र भी एक सफल पत्रकार होता है,, अख़बार वाले पहले से ही जनता के मन को जान कर बता देते है की समीकरण क्या है,, और सच यही है की जो मन में चल रहा होता है  वह जुबान पर जरूर आता है,, नवोदय नगर अपार जन समुदाय के कारण राजनीति का गढ़ या केंद्र माना जाता है यहाँ पर करीब 12000 वोटर हैँ जो की सिर्फ नगर निकाय ही नहीं वल्कि लोकसभा और विधान सभा चुनाव भी अहम् भूमिका निभाने का कार्य करते हैँ,, मतदान एक संबैधानिक अधिकार है जिसे यूं ही नहीं गावाया जा सकता क्योकि मतदाता की छोटी सी भूल से क्षेत्र का इतिहास दाँव पर लग सकता,, तो फिर आकलन क्या कहता है,,,? जिस व्यक्ति से लोग परिचित हों जो व्यक्ति जनता के दुख सुख में सहभागी रहा है जनता का रुझान भी उसी ओर होना स्वभाविक़ हैँ और जिस व्यक्ति के पीछे आवाम चल रहा हों उस व्यक्ति पर ईश्वरीय शक्तियों का वरद हस्त होना स्वाभाविक है,, साथ ही...

रोड शो के दौरान भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने कहा कि!शिवालिक नगर हरिद्वार!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! पूरे जन संपर्क के दौरान आज चुनाव के अंतिम दिन तक जनता का उत्साह और जोश हम लोगों को और अधिक ताकत दे रहा है, अब भगवा यात्रा को कोई भी रोकने वाला नहीं है। कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सहित सभी सभासद पद के प्रत्याशी मैदान छोड़कर खुद ही भाग खड़े हुए हैं, अब वह चुनाव लड़ने की बजाय अपनी जमानत बचाने की योजनाओं पर काम कर रहे हैं, यह चुनाव कांग्रेस के लिए धरातल तरसते वाला चुनाव साबित होने वाला है। नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तो कई दिन पहले ही मैदान से बाहर हो गए हैं और वह अब गाने बजाने का सहारा लेने का प्रयास कर रहे हैं, जोकि जनता भी समझ चुकी है।क्यों कि देश को विकास चाहिए, जो हो रहा है, उन्होंने कहा कि जनता ने यहां पर भगवा बोर्ड बनाने का निर्णय ले लिया है। नवोदय नगर से लेकर शिवालिक नगर से होते हुए सुभाष नगर तक सभी के सभी 13 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा और नगर पालिका के अधूरे कार्यों को हम बोर्ड की पहले ही बैठक में पास करेंगे। अगले 5 सालों में जनता का आशीर्वाद हमें मिलता है तो इस क्षेत्र को उत्तराखंड का नंबर वन क्षेत्र बनाएंगे और नगर ...

शिवालिक नगर पालिका के चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में नरेन्द्र नेगी ने मचाई धूम!नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! खास खबर – कुछ खास ही है भाजपा का संकल्पपत्र, देखें कैसे जोड़ा लोगों को कांग्रेस ने प्रचार के लिए पद्मश्री सम्मानित और गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को मैदान में उतार कर भाजपा के खेमे में खलबली मचा दी है। खलबली भी ऐसी की भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने कहा की भाजपा की जीत सुनिश्चित है! दरअसल सोमवार को शिवालिक नगर के नवोदय नगर के धर्म धाद कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने गीतों के माध्यम से भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया। यही नही नरेंद्र सिंह नेगी ने लोगों से ईमानदार लोगों को आगे लाने की अपील भी कर डाली।   जिसके बाद शिवालिक नगर पालिका में चल रहे भ्रस्टाचार के खिलाफ चल रही हवा और तेज हो गई। काँग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा इसे भ्रस्टाचार के खिलाफ़ अपनी लड़ाई बता रहे है और इसमें जनता के समर्थन की आहुति चाहते है। इधर नेगी जी अपने गानों से भरस्टाचार पर हमला कर रहे थे तो उधर भाजपा के राजीव शर्मा काँग्रेस के सभी हतकंडो को बेकार बताते नजर आ रहे थे। राजीव ने कहा कि काँग्रेस कुछ भी कर ले लेकिन जनता भाजपा के साथ है मोदी के साथ और विकास के साथ है।

🙏वी एस इंडिया न्यूज़ परिवार की ओर से शुभ प्रभात प्रणाम मित्रो 🙏

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! 👉बाँट कर खाने वाला कभी भूखा नही मरता !!        एक डलिया में संतरे बेचती बूढ़ी औरत से एक युवा अक्सर संतरे खरीदता । अक्सर, खरीदे संतरों से एक संतरा निकाल उसकी एक फाँक चखता और कहता - "ये कम मीठा लग रहा है। देखो !" बूढ़ी औरत संतरे को चखती और प्रतिवाद करती - ना बाबू मीठा तो है! वो उस संतरे को वही छोड़,बाकी संतरे ले गर्दन झटकते आगे बढ़ जाता।         युवा अक्सर अपनी पत्नी के साथ होता था,एक दिन पत्नी नें पूछा- ये संतरे हमेशा मीठे ही होते हैं, पर यह नौटंकी तुम हमेशा क्यों करते हो ? युवा ने पत्नी को एक मधुर मुस्कान के साथ बताया -  वो बूढ़ी माँ संतरे बहुत मीठे बेचती है,पर खुद कभी नहीं खाती,इस तरह मै उसे एक संतरा खिला देता हूँ।           एक दिन, बूढ़ी माँ से,उसके पड़ोस में सब्जी बेचनें वाली औरत ने सवाल किया- *ये झक्की लड़का संतरे लेते इतनी चख-चख करता है,पर संतरे तौलते हुए मै तेरे पलड़े को देखती हूँ,तुम हमेशा उसकी चख-चख में उसे ज्यादा संतरे तौल देती हो।        बूढ़ी माँ ने अपने स...

विधायक जी को वार्ड 13 में भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले जन सभा का आयोजन !नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक!  बीती शाम  साईं मंदिर में एक जन सभा का आयोजन बीजेपी सभासद प्रत्याशी राहुल कुमार को विजयी बनाने के लिये विधायक  आदेश चौहान द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे विधायक जी ने राहुल कुमार को भारी बहुमत से जिताने की अपील की जिसमें नवोदय नगर के सैकड़ो लोग उपस्थिति रहें ,, विधायक जी ने बी जे पी की उपलब्धिया गिनवाते हुये  कहा की जितना भी विकास हुआ है वह बीजेपी ने किया है आगे भी करेंगी,,,साथ ही उन्होंने कहा की देश के कोने कोने में होने वाला विकास सड़के आदि का कार्य तेजी से हो रहा,, उन्होंने कहा की आप सभी लोग एक जुट होकर सी एम धामी एवम मोदी जी के हाँथ मजबूत करें राहुल जी को जिताये और आप सभी की हर समस्या का समाधान किया जायेगा!

नशे के भ्रामक प्रचार पर एस एस पी के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने किया ब्रम्हास्त्र का सन्धान!थाना सिडकुल हरिद्वार!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! ( मान गए एस एस पी साहब,,कुशल नेतृत्व हो तो ऐसा हो,,) ( N.T.C.P. हरिद्वार के नोडल ऑफिसर द्वारा एसएसपी हरिद्वार से की गई थी मामले की शिकायत ) ( प्राप्त शिकायत का कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने लिया संज्ञान, थाना सिड़कुल में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज ) ( उत्तराखण्ड शासन के लेटर हेड के प्रयोग एवं सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार का है आरोप,) ( 336(3) BNS के तहत दर्ज किए गए मुकदमें में तहकीकात में जुटी सिड़कुल पुलिस ) ( भ्रामक प्रचार पर कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने दिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश ) वैसे तो अनगिनत खुलासे ही एस एस पी प्रमेन्द्र डोभाल जी के शख़्ती का परिणाम हैँ लेकिन यथो राजा तथो प्रजा वाली कहावत भी आज सार्थक सिद्ध होती है,, हरिद्वार पुलिस के अपनी कर्मठता एवम कुशल कार्यशैली का परिचम देश में इस तरह लहराया है कि जिसे इतिहास कभी भूल नहीं सकता,, जिसमें कुशल मार्गदर्शन एवम नेतृत्व में एस एस पी हरिद्वार का नाम सदैव याद रहेगा,, N.T.C.P. हरिद्वार के नोडल ऑफिसर सुनील राना द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ "उत्तराखण्ड शासन के लेटर हेड को इस्तेमाल कर तम्बाकू...

निर्दलीय प्रत्याशी के रोड शो ने दिखाई एकता की अजब मिशाल!नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  ( मातृ शक्ति की उमड़ी  भारी भीड़ देख अन्य प्रत्याशियों के हौसले दिखे पस्त ) जन चर्चा है कि लगातार दस वर्षो से निस्वार्थ भाव से जनता एवम पार्टी की अंतर्मन से सेवा करने वाले दीपक नौटियाल के साथ पार्टी द्वारा किये गए पक्ष पात को जनता सह नहीं पाई नवोदय नगर की जनता को जब यह मालूम हुआ कि दीपक नौटियाल को टिकट नहीं दिया गया तो जनता के दिलों पर क्या गुजरी वह सब आज एक प्रतिशोध के रूप लेकर अपार भीड़ के रूप में सामने आई,,जबकि जनता का कहना है कि   यह अन्याय या पक्षपात कुछ शीर्ष नेताओं के वर्चस्व कि लड़ाई का परिणाम बताया जा रहा है,, भाजपा के दिग्गज नेताओं कि अंर्कलह के परिणाम पहले भी लोक सभा चुनाव में सामने देखने को मिल चुके हैँ,,जनता ने दीपक नौटियाल के साथ हुये पक्षपात का जबाब देने हेतु उन्हें  वार्ड नंबर 13 से निर्दलीय प्रत्याशी के के रूप में चुनाव लड़ने हेतु अश्वस्त किया इतना ही नहीं वल्कि जनता ने आपस में पैसे मिला कर पोस्टर बैनर भी बनवाये,, और उसी के चलते आज प्रबुद्ध जन सम्मलेन का आयोजन नवोदय नगर की जनता द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल के चेयरमै...

1200 वोटो से दीपक नौटियाल विजयी हुये!हरिद्वार!!ख्वाब या सच,,,, पढ़िए खबर,,,

Image
  मतगणना स्थल पर भारी भीड़ थी सभी वार्डों के प्रत्याशी और उनके समर्थक  सैकड़ो की तादाद में मौजूद थे अचानक आवाज आती है की दीपक नौटियाल 1200 वोटो से विजयी हुए दीपक नौटियाल के समर्थकों में खुशी के लहर दौड़ जाती है फूल मालाओं से दीपक नौटियाल का जोरदार स्वागत किया जाता है करीब डेढ़ कुंटल मिठाई वहीं पर बांटी जाती है साथ ही विजय जुलूस में मैं भी मैं शामिल रहा जोर-जोर से नारेबाजी की जा रही थी हमारा दीपक नौटियाल जीत गया टोपी वाला जीत गया हारे हुए प्रत्याशियों के चेहरे मुरझाए हुए थे,, महावीर गुसाईं ने बताया यह सब नजर मैंने अपनी आंखों से देखा ढोल नगाड़ों की आवाज से मेरी आंख खुल गई और मैं तैयार होकर अपनी दुकान खोलने के लिए घर से रवाना हो गया!

मान गए धामी जी भूल वस अकस्मात हुईं घटना पर तुरंत लिया संज्ञान फ़ोन पर किया सम्पर्क,,!हरिद्वार!

Image
स संपादक शिवाकांत पाठक! सोचने वाली बात है की क्या पूजा चौहान ने कहीं कोई शिकायत की है,,? नहीं,, तो जिसके साथ घटना हुईं उसे शिकायत नहीं है तो फिर दर्द आप को क्यों,,? आपको बता दें कि अचानक कोई भी होने वाली घटनाओ को इस प्रकार से हाई लाइट करना लेखक कि द्वेष पूर्ण भावना को दर्शाता है,, पीड़ित महिला भाजपा की कार्यकर्त्ता है,, और जब उसने कोई शिकवा शिकायत नहीं की तो दर्द उन्हें क्यों हो रहा है जिन्हे आज कोई पूछ नहीं रहा,, जिनका काम ही विरोध करना है,, काम अच्छा हो या बुरा उन्हें विरोध करना है,,, विरोध कर्ताओ से मैं पूछना चाहता हूँ की क्या पूजा शर्मा से वे मिले,,? नहीं,, तो क्यों पेट में दर्द उत्पन्न हो गया,, इलाज क्यो नहीं कराया उन्होंने अपना,,, शिवालिक नगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के समर्थन में निकल गए रोड शो के दौरान एक थार की चपेट में आकर घायल हुई महिला पूजा चौहान का कुशलशेम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जाना है ।सीएम ने मोबाइल फोन से हुई वार्ता के दौरान महिला को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उसकी हर संभव सहायता करेगी। यही नहीं एसएसपी प्रमेंद्र सिंह को भी निर्देश दिए हैं कि महिला का बेह...

हरिद्वार पुलिस द्वारा साईबर फ्रॉड के बारे में अधिकारी एंव कर्मचारियों को जागरुक कर लगायी पाठशाला! हरिद्वार!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! ( सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ठगी के शिकार होने से बचने के बताए तरीके ) जनपद हरिद्वार में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला मुख्यालय स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।  जिसमें विधिक सेवा प्राधिकरण एवं साइबर सेल टीम स्कूल, कॉलेजों एंव कंपनियों में जाकर वर्तमान समय में चल रहे साइबर अपराधों के विषय में जागरुक करा रही है। उक्त क्रम में आज दिनांक 16/01/2025 को पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मेहरा (IPS) द्वारा अपनी साइबर टीम एंव (प्रभारी साइबर क्राईम सैल) के साथ सिडकुल की Relaxo Footwear Ltd. कंपनी पहुंचकर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को साईबर फ्रॉड एंव अन्य कानून के संबंध में विस्तृत रुप से जागरुक कियाl पुलिस अधीक्षक द्वारा कर्मचारियों को वेतन खातों, एटीएम कार्ड, एटीएम पिन डालते समय सावधानी, डिजिटल अरेस्टिंग, स्ट्रांग पासवर्ड, समय-समय पर पासवर्ड चेंज करना, हुबहू दिखने वाली एप/ईमेल/वेबसाइट से सावधानी, ऑनलाईन फर्जी लोन एप से लोन न लेने सम्बन्धी, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, घर बैठकर जॉब/रुपये कमाने के नाम पर होने वाली धोखाधडी, सोशल मीडिया पर...

एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है साइबर जागरूकता अभियान!

Image
स संपादक शिवाकांत पाठक,, ( साइबर फ्रॉड के बारे में अधिकारी एंव कर्मचारियों को जागरुक कर लगायी पाठशाला  सोसल मीडिया प्लेटफार्म पर ठगी के शिकार होने से बचने के बताए तरीके ) आज दिनांक -17.01.2025 को प्रभारी साइबर क्राइम सेल हरिद्वार अपनी साइबर टीम सहित पहुँचे Makino Automotive बहादराबाद इंडस्ट्री एरिया हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला मुख्यालय स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें विधिक सेवा प्राधिकरण एवं साइबर सेल टीम स्कूल, कॉलेजों एंव कंपनियों में जाकर वर्तमान समय में चल रहे साइबर अपराधों के विषय में जागरुक करती है।  उक्त क्रम में आज इंस्पेक्टर गोविन्द कुमार (प्रभारी साइबर क्राईम सैल) द्वारा अपनी साइबर टीम के साथ हरिद्वार के Makino Automotive कम्पनी पहुँचकर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को साईबर फ्रॉड एंव अन्य कानून के संबंध में विस्तृत रुप से जागरुक कियाl साइबर क्राईम सैल हरिद्वार की टीम द्वारा कर्मचारियों को वेतन खातों, एटीएम कार्ड, एटीएम पिन डालते समय सावधानी, डिजिटल अरेस्टिंग, स...

दीप मिट्टी से बना यह सृजन मिट्टी का मनुज है,,,

Image
 श्रेष्ठ हमसे दीप  है यह  सिर उठा कर जी रहा है, दे रहा आलोक जग को  तमस को खूद पी रहा है। दीप मिट्टी से बना यह सृजन मिट्टी का मनुज है , दीप में देवत्व है तो मनुज क्यों बनता दनुज है। मन प्रकाशित फिर करें हम दीप से लेकर उजाला, जड़ विचारों को हृदय से शीघ्र अब जाए निकाला । आओ हम सब दीप बनकर सर्वस्व अपना बाँटते हैँ,, विकल मानव के हृदय की   वेदना को  छाँटते हैँ । रचना स संपादक शिवाकांत पाठक  वी एस इंडिया न्यूज़