पहले भी थी अब भी मेरी पहचान हैँ टोपी,,,,
सरहद पे जवानो की अगर शान है टोपी,,,
तो दादा और पर दादा का सम्मान है टोपी,,,
हर सर की हिफाज़त भी है और लाज है टोपी,,
हर आदमी का एक अलग अंदाज है टोपी,,
राणा की सबल शक्ति का संधान है टोपी,,
सरदार भगत सिंह की आनबान है टोपी,,
मत भूलना हम सबका स्वाभिमान है टोपी,,
पहले भी थीं अब भी मेरी पहचान है टोपी,,,
भाई दीपक नौटियाल
वार्ड नंबर 13 नवोदय नगर टिहरी विस्थापित
सभसद प्रत्याशी
टोपी को पहचान के मारो ठप्पा तान के ( वोट फॉर टोपी )
ReplyDeleteअब तो नगर में बेहतर कमाल होगा,
हमारा सभासद दीपक नौटियाल होगा।