पहले भी थी अब भी मेरी पहचान हैँ टोपी,,,,

 


सरहद पे जवानो की अगर शान है टोपी,,,

तो दादा और पर दादा का सम्मान है टोपी,,,

हर सर की हिफाज़त भी है और लाज है टोपी,,

हर आदमी का एक अलग अंदाज है टोपी,,

राणा की सबल शक्ति का संधान है टोपी,,

सरदार भगत सिंह की आनबान है टोपी,,

मत भूलना हम सबका स्वाभिमान है टोपी,,

पहले भी थीं अब भी मेरी पहचान है टोपी,,,



भाई दीपक नौटियाल 

वार्ड नंबर 13 नवोदय नगर टिहरी विस्थापित 

सभसद प्रत्याशी 



टोपी को पहचान के मारो ठप्पा तान के ( वोट फॉर टोपी )

Comments


  1. अब तो नगर में बेहतर कमाल होगा,
    हमारा सभासद दीपक नौटियाल होगा।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!