Posts

Showing posts from April, 2021

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई केंद्र सरकार से सवालों की झड़ी!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! दिल्ली, कोविड मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से कई कठोर सवाल किये जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने सवाल पूछा आखिर केंद्र सरकार 100 प्रतिशत वैक्सीन क्यों नहीं खरीद रही है. एक हिस्सा खरीद कर बाकी बेचने के लिए वैक्सीन निर्माता कंपनियों को क्यों स्वतंत्र कर दिया गया है? कोर्ट ने कहा कि वैक्सीन विकसित करने में सरकार का भी पैसा लगा है. इसलिए, यह सार्वजनिक संसाधन है. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस चंद्रचूड़ ने सुनवाई करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि हम सरकार की सिर्फ आलोचना कर रहे हैं. पता है कि पिछले 70 सालों में बहुत कुछ नहीं हो पाया. लेकिन इस आपातकालीन स्थिति में अभी बहुत काम करने की जरूरत है. इसपर सॉलिसीटर ने कहा, सरकार इस सुनवाई को सही रूप में ही ले रही है. इस समय बहुत ही गंभीर स्थिति है. कोर्ट ने पूछा निरक्षर काैसे करेंगे  कोविन ऐप का इस्तेमाल सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोगों को सही और उचित कीमत पर इलाज मिल सके, यह सुनिश्चित करना जरूरी है. जो लोग स्वास्थ्य सेवा में लगे हैं, उनकी सुरक्षा जरूरी है. जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, ‘हम यह साफ करना चाहते ह...

कोरोना नहीं, भारत में इंसान को इंसान मार रहा है !रिजवान खान( संयुक्त सचिव किसान कांग्रेस उत्तराखंड)

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!              तमाम लाशे जिंदा निकलने की खबरें व अस्पताल में बिल भुगतान ना करने पर लाश ना देना साईकिल पर अपनी पत्नी की लाश ले जाना आदि सब इस बात का उदाहरण देते हैं कि अब हैवानियत ने भी सारी हदें पार कर दी हैं !धड़ल्ले से कोरोना वैक्सीन बेचकर, लोगों को पानी का इंजेक्शन दिया जा रहा है।  ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लॉक कर कई गुना महंगा बेचा जा रहा है।डॉक्टरों द्वारा विटामिन सी  अधिक लेने की कहने पर 50 रुपये प्रति किलो का नींबू 150 रुपये प्रति किलो बेचने लगते हैं।_40-50 रुपए का बिकने वाला नारियल पानी ₹100 का बेचने लगते हैं। जो डेड बॉडी लाने/देने के नाम पर भी ₹36000 तक मांगने लगते हैं।      _मरीज को दिल्ली गाजियाबाद मेरठ नोएडा स्थित किसी हॉस्पिटल में पहुंचाने की बात करते हैं तो एंबुलेंस का किराया 10 से 15 हजार किराया मांगने लगते हैं।क्या वास्तव में हम बहुत मासूम हैं.. या लाशों का मांस नोचने वाले गिद्ध!?गिद्ध तो मरने के बाद अपना पेट भरने के लिए लाशों को नोचता है पर हम तो अपनी तिजोरियां भरने के लिए जिंदा इंसानों को ...

ओक्सीजन का स्तर क्यों और कैसे घटता है! डॉ महेंद्र राणा ( आरोग्य संस्थान जगजीत पुर हरिद्वार)

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! यदि हीमोग्लोबिन की कमी हो जाए तो लाजमी है  क्या-क्या दिक्कतें आ सकती हैं आयरन की कमी से शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है और हीमोग्लोबिन कम होने से शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। इस स्थिति को एनीमिया कहते हैं। चेहरा पीला हो जाए तो हीमोग्लोबिन के घटते ही त्वचा पीली पड़ जाती है और तलवे व हथेलियां ठंडी रहने लगती हैं। इसको सबसे शुरुआती लक्षण मानते हैं। इसके साथ चक्कर आना, जल्दी थक जाना, सीने व सिर में दर्द होना, शरीर ठंडा रहना आंखों के नीचे काले घेरे आदि जैसे लक्षण दिखें तो समझ जाएं कि आपको एनीमिया बीमारी हो गई है। किसे बनाती है शिकार महिलाओं में एनीमिया की शिकायत ज्यादा रहती है। माहवारी के समय ज्यादा रक्तस्रव होने की वजह से भी एनीमिया का खतरा रहता है। गर्भवती महिलाओं में भी एनीमिया का प्रभाव अधिक पाया जाता है। गर्भावस्था के दौरान शरीर को अधिक मात्रा में विटामिन, मिनरल, फाइबर आदि की जरूरत होती है। रक्त में लौह तत्वों की कमी होने से शारीरिक दुर्बलता बढ़ती है। डाइटिंग कर रही लड़कियां भी इसकी शिकार हो जाती हैं। खाने का रखें ख्याल खून में हीमोग्ल...

डॉ शिव कुमार गुप्ता की म्रत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर! (जालौन उ. प्र). स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  गरीबों के लिए वरदान साबित होने वाले बहुत ही कम खर्च में मरीज को ठीक करने में माहिर डॉ शिवकुमार की नामौजूदगी की भरपाई शायद कभी भी नहीं की जा सकती आध्यात्मिक विचारों के धनी होने के साथ साथ श्री राम चरित मानस का प्रतिदिन अध्यन करने वाले सरल स्वभाव के धनी डॉ शिवकुमार गुप्ता जी की मृत्यु की सूचना ने प्रत्येक जन मानस को झझकोर कर रख दिया क्यों कि हर समय प्रभु राम की कथा का वर्णन कर वे लोगों के अज्ञान रूपी अंधकार में नई चेतना प्रदान करने का कार्य करते थे मानवता की साक्षात मूर्ति साबित होने वाले डॉ शिवकुमार जी के निधन की खबर सुनकर वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार में शोक की लहर दौड़ गई व उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्म शांति हेतु दो मिनट का मौन रख कर उनके परिजनों को दुख की घड़ी में साहस प्रदान करने हेतु ईश्वर से याचना की गई शोक सभा में स. संपादक शिवाकांत पाठक, अर्धेंदु दास, मुस्कान देहरादून, गुलफाम अली, मोहसिन अली , इंतजार रज़ा सौकिन अली , अनीता गिरी आदि मौजूद रहे! एक दिन पूर्व आया था बुखार कल अचानक तबियत बिगड़ते ही ले जाया गया कानपुर रास्...

रत्ना फाउंडेशन हर समय गरीबों के साथ! हरिद्वार!

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक! एक भेंट वार्ता के दौरान रत्ना फाउंडेशन के संचालक श्री भास्कर चंद्रा ने बताया कि लोक डाउन ना होना ही गरीब जनता के लिए वरदान साबित होगा क्यों कि बेहद गरीब लोग लोक डाउन में भुखमरी के शिकार हो जाते हैं इसलिए रत्ना फाउंडेशन श्री मान जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर प्रसाद द्वारा लिये गए निर्णय का स्वागत करता है साथ ही उन्होंने कहा कि कुंभ हो या लोक डाउन या साधारण स्थित , हमारा उद्देश्य सिर्फ जनता की सेवा करना है श्री भास्कर चंद्रा ने कहा कि हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी निष्ठा व लगन के साथ हर तरह से सहयोग कर गरीबों की मदद के मिशन में तत्पर रहते हैं जिनका मैं आभारी रहूंगा साथ ही मीडिया प्रभारी शिवाकांत पाठक ने कहा कि  की समिति (रत्ना फाउंडेशन) के द्वारा किए गए जनकल्याण कारी कार्यों का ब्योरा शासन को भेजा जाएगा ताकि शासन की मदद से ज्यादा से ज्यादा गरीब लोगों को सहायता उपलब्ध कराई जा सके!

न्यूज नहीं वल्कि सकारात्मक विचारों से करीबी बनाकर चलें! मनोज श्रीवास्तव सहायक सूचना निदेशक देहरादून!

Image
  शहीद अहमद क्राइम रिपोर्टर (विचार सूचक) अब महामारी से सम्बन्धित news देखाना एवं अखाबार में उसकी news पढ़ना बन्द करें, क्योंकि इससे हमारे भीतर डर पैदा होता है, और यह डर भी एक वायरस ही है, जो कि बहुत खतरनाक है । हमको केवल मौन रह कर अन्दर की चेतना को जगाने का प्रयास करना चाहिए!  नकारात्मक विचारों से प्रेरित ना होकर सकारात्मक विचारों का अनुसरण करना चाहिए क्यों कि हम जब भी बार बार जो बात सोचते हैं उसका प्रभाव हमारे मस्तिष्क पर पड़ता है व मस्तिष्क से ही सारा शरीर निर्भर करता है!  आपस में भी महामारी की बातें करना बन्द करें । क्योंकि, जब हम एक विचार को बार-बार अपने मन में दोहराते हैं, तो हमारे शरीर के अंदर  केमिकल रिएक्शन होता है, अंदर ही अंदर बहुत परिवर्तन आना शुरू हो जाता है, जो कि बहुत खतरनाक होता है ... और जिससे व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है । इसलिए स्वयं की संभाल रखें और धैर्य रखों, ईश्वर पर विश्वास बनाये रखें। सब कुछ जल्द ही बदल जाएगा ।

कोरोना से रक्षा को लेकर राजीव शर्मा हुए शख्त! शिवालिक नगर हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने बताया कि शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष  श्री राजीव शर्मा जी के दिशा निर्देश पर आज शिवालिक नगर के M,N,P,Q,R गंगा नगरी कालोनी, कलेक्ट्रेट कॉलोनी व कोर्ट कॉलोनी रोशनाबाद में नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइजर का कार्य किया गया। राजीव शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका शिवालिक नगर के द्वारा समय समय पर  सैनेटाइज व स्वक्षता महाभियान चलाकर जन व राष्ट्र हित में सराहनीय कदम उठाने को लेकर जनता काफी खुश नजर आईं! साथ ही नवोदय नगर व टीहरी विस्थापित कॉलोनी में कोरोना केस की पुष्टि होने पर तत्काल ही दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि के सहयोग से सेनिटाइजर का कार्य करवाया गयाl। शिवालिक नगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा कोरोना से रोकथाम के लिए सभी प्रकार के यथासंभव प्रयास किए जा रहे हैं  भारत स्वछता अभियान के तहत की गई सफाई व्यवस्था में नगर पालिका शिवालिक नगर नम्बर वन पर रही व अब बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते भा. ज.पा. के मण्डल प्रभारी कैलाश भंडारी रात दिन तत्परता के साथ   सेनीटाइज कराते देखे गए ताकि नगर...

आखिर कैसे जीता जाएगा अदृश्य कोराना से छदम युद्ध! हरिद्वार!

Image
  वी एस इन्डिया न्यूज परिवार की ओर से समर्पित लेख के के मिश्रा अपर जिलाधिकारी हरिद्वार  संपादक शिवाकांत पाठक! । गुलफाम अली उत्तराखंड प्रभारी मोहसिन अली जिला ब्यूरो चीफ पिछले वर्ष कोरोना काल में  हरिद्वार के कुछ वतन परस्त अधिकारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जनता का दुख खुद पर ले लिया कोरोना शत्रु अदृश्य था प्रबल था जैसे मेघनाथ व रावण कभी छुप जाते थे तो कभी हजारों रावण दिखते थे ऎसी भीषण स्थिति में जिला प्रशासन के कुछ अधिकारी व पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने जो भूमिका निभाई वह लिखी नहीं जा सकती!  जिसमे शीर्ष पर  के के मिश्रा अपर जिलाधिकारी जो कि कोरोना संक्रमित भी होने के बावजूद उसे मात देकर जाबाजी का सबूत बन गए इसी क्रम में एस एस पी हरिद्वार भी  बेहद कर्मठ साबित हुए साथ ही जिलाधिकारी सी रविशंकर प्रसाद जी के द्वारा लिए गए निर्णय बेहद सराहनीय रहे ! आज प्रकृति का प्रकोप कोरोना महामारी विभिन्न रूपों में आप के सामने मुंह फैला कर सभी को निगलने के लिए खड़ा हो गया है आप यह तो जानते ही हैं कि जब सूर्य का प्रकाश , हवा, जमीन, पानी आदि  सभी को समान रूप से प्रकृत...

धरम नगरी से बन गई अंधेर नगरी कालाबाजारी ! हरिद्वार

Image
  काला बाजारी का गुनहगार कौन?? गुलफाम अली उत्तराखंड प्रभारी!  देश के माननीय प्रधानमंत्री जी ने कुछ समय पूर्व कोरोना महामारी के इस आपदा के समय को अवसर में बदलने के लिए कहा था । साधारण जनमानस पर इसका कितना असर हुआ यह आप को पता नहीं है पूरा असर हरिद्वार पर हुआ कभी कभी हम खुद से पूछते हैं कि कितना गिर चुका है आदमी का जमीर सैकड़ों मौते देख कर भी बुरे काम करने से बाज नहीं आ रहा आज का इंसान! यहां हरिद्वार में गुटखा व्यापारी सिगरेट व्यापारी, शराब विक्रेता, दवा विक्रेता, यहां तक कि परचून वालों पर भी इस आपदा को अवसर में बदलने और रातो रात करोड़पति बनने का जुनून कुछ इस कदर सवार हुआ कि वह सब कुछ भूल कर जनता का गला रेतने तथा ज्यादा से ज्यादा माल कमाने के चक्कर में लग गए। *उदाहरण* *बीड़ी बंडल= 12,/15 रुपए   सही कीमत 10 रुपए* *सफल तम्बाकू= 20 रुपए सही कीमत 10 रुपए* *तेल फार्चून 160 सही कीमत 130 रुपए* *कुछ इसी तरह दालों रिफाइंड खाद्य वस्तुओं के मनचाहे रेट सभी को ज्ञात हैं* *शुद्ध प्लस = 5 रुपए,सही कीमत 3 रुपए* *आदि* *जनता मोदी जी को कोसती है परन्तु वास्तव सम्बन्धित अधिारियों की मिलीभ...

महा भयानक संकट में रैलियां की नहीं जिंदगी चाहिए! रिजवान खान!

Image
  *जहां देशभर में सांसों को बचाने के लिए जद्दोजहद चल रही है, वहीं चुनावी रैलियां अपने चरम सीमा पर रही! एक भेंट के दौरान रिजवान खान संयुक्त सचिव किसान कांग्रेस ने कहा कि एक वर्ष पूर्व भी आपदा ने सरकार को समय दिया था कि ऐसी परिस्थिति से निपटने की व्यवस्था कर ले!मगर क्या ऐसा हुआ? आज देश की राजधानी दिल्ली में लोगों को ऑक्सीजन इंजेक्शन, दवाओं की मूलभूत सुविधाओं की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है! लोग आॅक्सीजन की कमी के अभाव में दम तोड़ रहे हैं।बदहवास की हालत में अपनों को लेकर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं!इसी तरह से दूसरे ओर दूसरे राज्यों की राजधानियों व शहरों से भी ऐसी खबरें आ रही हैं तथा वही छोटे शहरों की स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है कि वहां की क्या स्थिति होगी!जब कि महाराष्ट्र की स्थिति तो और गंभीर है वहां के अस्पतालों में सुविधाओं का ज्यादा अभाव है! सोशल मीडिया पर भी हालहि में बंगाल का एक वीडियो आया जिसमें  एक रैली में अपार जनसैलाब देख कर देश के एक शीर्ष नेता कहते हैं कि जहां भी देखो लोग ही लोग दिखाई देते हैं! जहां देशभर में सांसों को बचाने के लिए जद्दोजहद...

इंसोरेंस कंपनी लगवा रही उपभोक्ताओं को चक्कर! भगवान पुर हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक मोहसीन अली जिला ब्यूरो चीफ हरिद्वार उत्तराखंड अहसान पुत्र नसीम निवासी ग्राम डाडा जलालपुर जनपद हरिद्वार ने एक महेंद्रा  टैक्टर जिसका नम्बर uk 17m 5634   है रुड़की एजेंसी से करीब आठ माह पूर्व  बैंक द्वारा फाइनेंस पर लिया था व   दिनांक 11-04-2021 को ड्राईवर अब्दुल रहमान पुत्र दिलबहार  डाडा  जलालपुर के पास अपरान्ह करीब एक बजे  अपना खेत जोत कर घर आ रहा तभी सिकरोड़ा रोड पर अचानक विपरीत दिशा की ओर से आ रही अनियंत्रित  बुलैरो पिकप गाड़ी ने टैक्टर में भीषण टक्कर मार दी टैक्टर बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया व कई हिस्सों में बंट गया खेतों पर काम कर रहे लोगों ने ड्राईवर का उपचार कराया ! टैक्टर को रुड़की एजेंसी में ले जाया गया व इंसोरेंस कंपनी को अवगत कराने के पश्चात वे आज कल करके टालने लगे व इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्र अधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस से ट्रैक्टर चेक करने  के बाद और इंश्योरेंस कंपनी द्वारा  ठीक कराने का  आश्वासन देने के  उपरांत भी कोई प्रतिक्रिया नहीं अपनाई गई!  जब कि पांच माह पूर्व...

कमजोर इम्यूनिटी रूपी प्रेम से प्रकट होता है कोराना! डॉ महेंद्र राणा!

Image
  ( आरोग्य संस्थान जगजीत पुर हरिद्वार) स. संपादक शिवाकांत पाठक! एक भेंट वार्ता के दौरान डॉ महेंद्र राणा ने कहा कि कोरोना कहां है कहां नहीं है इस  प्रश्न का जवाब यही है कि कोरोना ईश्वर का प्रकोप है ईश्वर की इक्षा के विरूद्ध कुछ भी नहीं होता इसलिए ईश्वर की तरह सभी जगह व्याप्त है लेकिन पता कैसे चलेगा कि सभी जगह व्याप्त है तो ईश्वर प्रेम रूपी तत्व से प्रकट होता है वैसे ही कोरोना कमजोर इम्यूनिटी सिस्टम रूपी प्रेम से प्रकट होता है   वह हर जगह है ईश्वर को प्राप्त करने के लिए प्रेम चाहिए इसके अलावा दूसरा उपाय है साधना, तप आदि तो कोरोना से जीतने के लिए भी इम्यूनिटी पावर चाहिए तभी इस अदृश्य शक्तियों से संपन्न महा भयानक बीमारी से जीत हासिल की जा सकती है ! जिसके लिए हमारे शरीर में विटामिन सी, ताजे फल, आयुर्वेदिक काढ़ा, आदि पहुंचना अति आवश्यक है ! रात दिन कोरोना कोरोना चिल्लाने से आप इसके हमले से बच नहीं सकते ! बचने का उपाय एक ही है कि आप स्वस्थ रहें मेहनत करें भरपूर धूप लें प्रकृति के करीब रहें मिलावटी खाद्य वस्तुओं से परहेज़ करें स्वास्थ्य ही जीवन है व प्रथम सुख भी है!

राम नवमी पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं! योगेश राघव!

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक! राम नवमी के पावन पर्व पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए योगेश राघव जी ने कहा कि,केवल एक नाम भर नहीं , बल्कि वे जन-जन के कंठहार हैं मन-प्राण हैं, जीवन-आधार हैं| समस्त ब्रम्हांड उनके दृष्टिकोण से जीवन के संदर्भों-परिप्रेक्ष्यों-स्थितियों-परिस्थितियों-घटनाओं-प्रतिघटनाओं का मूल्यांकन-विश्लेषण करता है| भारत से राम और राम से भारत को विलग करने के भले कितने कुचक्र-कलंक रचे जाएँ, भले कितनी वामी-विदेशी चालें चली जायँ, यह संभव होता नहीं दिखता , क्योंकि राम भारत की आत्मा हैं| राम भारत के पर्याय हैं| राम निर्विकल्प हैं, उनका कोई विकल्प नहीं , राम के दिब्य चरित्र में भारत के जन-जन का सुख आश्रय पाता है, उनके  दुःख में भारत का कोटि-कोटि जन आँसुओं के सागर में डूबने लगता है और वे अश्रु-धार भी ऐसे परम-पुनीत हैं कि तन-मन को निर्मल बना जाते हैं।  अश्रुओं की उस निर्मल-अविरल धारा में न कोई ईर्ष्या शेष रहती है, न कोई अहंकार, न कोई लोभ, न कोई मोह, न कोई अपना, न कोई पराया| कैसा अद्भुत है यह दिब्य  चरित-काव्य, जिसे बार-बार सुनकर भी और सुनने की चाह बची रहती है ...

राम नवमी पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं! डॉ महेंद्र राणा

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! राम नवमी के पावन पर्व पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए डॉ महेंद्र राणा ने कहा कि,केवल एक नाम भर नहीं , बल्कि वे जन-जन के कंठहार हैं मन-प्राण हैं, जीवन-आधार हैं| समस्त ब्रम्हांड उनके दृष्टिकोण से जीवन के संदर्भों-परिप्रेक्ष्यों-स्थितियों-परिस्थितियों-घटनाओं-प्रतिघटनाओं का मूल्यांकन-विश्लेषण करता है| भारत से राम और राम से भारत को विलग करने के भले कितने कुचक्र-कलंक रचे जाएँ, भले कितनी वामी-विदेशी चालें चली जायँ, यह संभव होता नहीं दिखता , क्योंकि राम भारत की आत्मा हैं| राम भारत के पर्याय हैं| राम निर्विकल्प हैं, उनका कोई विकल्प नहीं , राम के दिब्य चरित्र में भारत के जन-जन का सुख आश्रय पाता है, उनके  दुःख में भारत का कोटि-कोटि जन आँसुओं के सागर में डूबने लगता है और वे अश्रु-धार भी ऐसे परम-पुनीत हैं कि तन-मन को निर्मल बना जाते हैं।  अश्रुओं की उस निर्मल-अविरल धारा में न कोई ईर्ष्या शेष रहती है, न कोई अहंकार, न कोई लोभ, न कोई मोह, न कोई अपना, न कोई पराया| कैसा अद्भुत है यह दिब्य  चरित-काव्य, जिसे बार-बार सुनकर भी और सुनने की चाह बची...

राम ही जीवन के आधार हैं राम ही सब में हैं! पवन द्विवेदी!

Image
  केवल एक नाम भर नहीं , बल्कि वे जन-जन के कंठहार हैं मन-प्राण हैं, जीवन-आधार हैं| समस्त ब्रम्हांड उनके दृष्टिकोण से जीवन के संदर्भों-परिप्रेक्ष्यों-स्थितियों-परिस्थितियों-घटनाओं-प्रतिघटनाओं का मूल्यांकन-विश्लेषण करता है| भारत से राम और राम से भारत को विलग करने के भले कितने कुचक्र-कलंक रचे जाएँ, भले कितनी वामी-विदेशी चालें चली जायँ, यह संभव होता नहीं दिखता , क्योंकि राम भारत की आत्मा हैं| राम भारत के पर्याय हैं| राम निर्विकल्प हैं, उनका कोई विकल्प नहीं , राम के दिब्य चरित्र में भारत के जन-जन का सुख आश्रय पाता है, उनके  दुःख में भारत का कोटि-कोटि जन आँसुओं के सागर में डूबने लगता है और वे अश्रु-धार भी ऐसे परम-पुनीत हैं कि तन-मन को निर्मल बना जाते हैं।  अश्रुओं की उस निर्मल-अविरल धारा में न कोई ईर्ष्या शेष रहती है, न कोई अहंकार, न कोई लोभ, न कोई मोह, न कोई अपना, न कोई पराया| कैसा अद्भुत है यह दिब्य  चरित-काव्य, जिसे बार-बार सुनकर भी और सुनने की चाह बची रहती है कैसा अद्भुत है यह नाम जिसके स्मरण मात्र से नयन-चकोर उस मुख-चंद्र की ओर टकटकी लगाए एकटक निहारते रह जाते हैं! उस च...

रत्ना फाउंडेशन ने दी , राम नवमी की बधाइयां! हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
एक भेंट वार्ता के दौरान रत्ना फाउंडेशन के संचालक श्री भास्कर चंद्रा ने देश व उत्तराखंड वासियों को राम नवमी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि जगत जननी मां दुर्गा व प्रभु राम की आप सब पर विशेष कृपा बरसती रहे!  आप सभी स्वस्थ रहें व निरोग रहें ! श्री चंद्रा ने कहा कि जनता की सेवा ही ईश्वर की पूजा है  गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने राम चरित मानस में लिखा है ,सिया राम मय सब जग जानी, प्रभु राम और जानकी माया और ब्रम्ह का प्रतीक हैं व सारा जगत उन्हीं का रूप है ना कोई छोटा है  न बड़ा सभी में प्रभु राम का निवास होता है ! आप सभी को प्रभु राम स्वस्थ रखें सुखी रखें यही मेरी कामना है!

राजीव शर्मा ने दी , राम नवमी की बधाइयां! हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  एक भेंट वार्ता के दौरान  राजीव शर्मा नगर पालिका  अध्यक्ष शिवालिक नगर ने देश व उत्तराखंड वासियों को राम नवमी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि जगत जननी मां दुर्गा व प्रभु राम की आप सब पर विशेष कृपा बरसती रहे!  आप सभी स्वस्थ रहें व निरोग रहें ! श्री शर्मा ने कहा कि जनता की सेवा ही ईश्वर की पूजा है  गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने राम चरित मानस में लिखा है ,सिया राम मय सब जग जानी, प्रभु राम और जानकी माया और ब्रम्ह का प्रतीक हैं व सारा जगत उन्हीं का रूप है ना कोई छोटा है  न बड़ा सभी में प्रभु राम का निवास होता है ! आप सभी को प्रभु राम स्वस्थ रखें सुखी रखें यही मेरी कामना है!

ट्रस्ट के अध्यक्ष ने दी ,दुर्गा अष्टमी की बधाई! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  एक भेंट वार्ता के दौरान जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने देश व उत्तराखंड वासियों को दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि जगत जननी मां दुर्गा की आप सब पर विशेष कृपा बरसती रहे आप सभी स्वस्थ रहें व निरोग रहें !  श्री चौधरी ने कहा कि जनता की सेवा ही ईश्वर की पूजा है  गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने राम चरित मानस में लिखा है ,सिया राम मय सब जग जानी, प्रभु राम और जानकी माया और ब्रम्ह का प्रतीक हैं व सारा जगत उन्हीं का रूप है ना कोई छोटा है ना कोई बड़ा है ! खाली हांथ ही सभी को जाना है इसलिए ज्ञानाय,दानाय, च रक्षणाय, के नियम के अनुसार धन की शोभा व सद्गति दान करने में ही है। आप सभी सामर्थ के अनुसार जन कल्याण सेवा ट्रस्ट में सहयोग कर दान का पुण्य लाभ उठा सकते हैं हमारी ट्रस्ट गरीब बच्चो को मुफ्त शिक्षा, गरीब कन्याओं की शादियां व असहाय लोगों को भोजन कपड़ा आदि उपलब्ध कराने का कार्य करती है वर्षों से जनता की सेवा करना हमारे ट्रस्ट का उद्देश्य है !

सुभाष नगर में जोर शोर से चला स्वक्षता महाभियान!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में "स्वच्छता महा अभियान" के अंतर्गत आज टीहरी विस्थापित कालोनी रानीपुर रपटें से PAC ROAD सुभाष नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान जगह-जगह पड़े कूड़े के ढेरों को व झाड़ियों का कटान करके उन्हें साथ -साथ ही उठावाया गया। भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा जी क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में सड़कों , नालियों का निर्माण व हाई मास्ट लाइट, स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य भी प्रगति पर है हमारा क्षेत्र स्वच्छ और सुंदर हो उसके लिए भी प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को गति देते हुए अध्यक्ष राजीव शर्मा जी के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।  और इस अभियान को लगातार नगर पालिका क्षेत्र के हर स्थान पर चलाया जा रहा है इसके साथ ही प्रत्येक दिन हर वार्ड में नाले व नालियों की सफाई का कार्य भी निरंतर जारी है और क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है उन्होंन...

समस्याओं से लड़ने को सभी देशवासियों एक हो जाओ! रिजवान खान (संयुक्त सचिव किसान कांग्रेस) उत्तराखंड!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!     1989 तक कुछ अपवाद छोड़ दें, तो जाति-धर्म के आधार पर मतदान नहीं होता था। कहीं कामगारों का झंडा बुलंद होता था, तो कहीं किसानों-मजदूरों का।  मतदाता ब्राह्मण, ठाकुर, बनिया, पिछड़े और दलितों में नहीं बंटे थे।           दूसरे संप्रदाय के आयोजनों को महामारी फैलाने वाला बता दिया जाता है। जिनके महल इन अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की वफादारी और काम के बूते खड़े है _मानवता की हत्या कर राम राज्य बनाने की बातें हो रही है।_          महामारी दिन प्रतिदिन पांव पसार रही है, जिस पर सभी खामोश हैं।ऐसे वक्त में भी हमारे राजनीतिज्ञों में सत्ता की भूख सबसे ज्यादा है। देश-प्रदेश को बेहाल छोड़कर सभी नफरत फैलाकर, जीत हासिल करने की गोट खेल रहे हैं। देश के अस्पतालों में मरीजों के लिए न बेड हैं, न आक्सीजन और न दवायें। सरकार बयानवीर बनी दावे ठोकने में लगी है।_          सच तो यह है कि सिर्फ विश्व मुद्राकोष, एशियन विकास बैंक और विश्व स्वास्थ संगठन ने ही भारत सरकार को कोरोना से लड़ने का ...