मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट ने मेले में टायलेट व्यवस्था के लिए दिए 20 लाख ! हरिद्वार !


संपादक शिवाकांत पाठक !

,कांवड़ मेले में मोबाइल टायलेट के लिए मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट ने 20 लाख रुपये के दिए सहयोग

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा को 20 लाख रुपये का चेक सौंपा। साथ ही कांवड़ मेले में आने वाले शिव भक्तों से भी स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की है। साल 2022 मोबाइल टायलेट के लिए मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से 15 लाख रुपये का सहयोग प्रशासन को दिया गया था।


अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा को 20 लाख रुपये का चेक सौंपा। साथ ही कांवड़ मेले में आने वाले शिव भक्तों से भी स्वच्छता बनाए रखने  एवम वाणी पर संयम रखने की अपील भी की है।


साल 2022 में 15 लाख का दिया था सहयोग

बीते साल 2022 कांवड़ मेला में मोबाइल टायलेट के लिए मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से 15 लाख रुपये का सहयोग प्रशासन को दिया गया था। मंगलवार से शुरू होने जा रहे कांवड़ मेले के लिए भी प्रशासन ने दिल्ली से मोबाइल टायलेट मंगाए हैं।




एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा को चेक सौंपते हुए श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि चारधाम यात्रा सकुशल संपन्न कराने के बाद प्रदेश के युवा और ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रावण मास कांवड़ मेले में भी देशभर से आने वाली शिवभक्त श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम किए हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!