नवोदय नगर मुख्य मार्ग हुआ बदहाल कभी भी किसी के साथ भी हो सकती है अनहोनी।।।

 


वैसे तो यहां(नवोदयनगर) मे  कई छुट भैया और चमचाजीवी  टाइप के नेता है ,  लेकिन किसी की मुंह में आवाज नहीं आती, मुख्य मार्ग डंपरों द्वारा बदहाल हो चुका है ,पानी का तालाब बना है, लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, कभी भी कोई भी उस पानी के तालाब में गिर सकता है उसमें नवोदय न


गर की बहन,बेटियाँ, बेटे, भाई ,बुजुर्ग व्यक्ति कोई भी हो सकता है। जब नवोदयनगर संघर्ष मोर्चे द्वारा डंपरो का रास्ता रुकवाया गया था तो उस वक्त इन्हीं चमचाजीवियो द्वारा विरोध किया गया था जो कि भाजपा से तालुक रखते हैं, ऐसी इनकी क्या मजबूरी  थी कि यह लोग डंपरो के समर्थन में आये। शायद इनके आकाओं ने इन्हें आदेश दिया था कि डंपर हर हालत में मुख्य मार्ग से ही चलने चाहिए।


कुछ दिनों पहले किसी सज्जन द्वारा यह मैसेज भी डाला गया कि मुख्यमंत्री जी ने गड्ढा एप उत्तराखंड में लॉन्च की हैं, लेकिन भगवान जाने वह गड्ढा ऐप कहां कार्य कर रही है।  क्योंकि पूरा उत्तराखंड ही भाजपा सरकार ने गड्ढा बना दिया है, हर जगह भ्रष्टाचार, खनन माफिया, शराब माफिया हावी है।

सांसद को 10 साल होने को है लेकिन गायब, विधायक जी का तीसरा कार्य काल है , चैयरमैन के तो क्या कहने।

अगर मुख्य मार्ग जल्द से जल्द ठीक नहीं हुआ तो भाजपा सरकार का पुतला दहन शीघ्र किया जायेगा।


कुवंर सिंह बिष्ट

वरिष्ठ समाजसेवी

नवोदयनगर, हरिद्वार।!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!