नवोदय नगर की सड़के समाने लगी प्रथ्वी की गोद में स्थिति भयावह! नवोदय नगर हरिद्वार!

 


( दक्ष एनक्लेव कालौनी में भय का माहौल)

संपादक शिवाकांत पाठक!



नवोदय नगर में बाढ़ जैसे हालात देखे गए प्रत्येक सड़क पर पानी ही पानी नजर आया,, सड़के झील में हुइ तब्दील,, वहीं दुसरी ओर विकास कार्यों की गुणवत्ता एवम ईमानदारी,कर्तव्य निष्ठा,का प्रमाण देती हुई सड़के प्रथ्वी मां की गोद में समाने लगी, जैसे कि मां सीता प्रथ्वी की गोद में समा गई थीं ,, 



क्यों कि सड़के भी इम्तिहान देते देते ऊब चुकी थीं,, ऑक्सफोर्ड स्कूल के पीछे स्थिति सड़क लगातर हो रही बारिश से जंग लड़ते लड़ते जख्मी हालत में फफक फफक कर रो पड़ी ,, सड़क किनारे लगा विधुत पोल भी गिरने की कगार पर पहुंच गया जिसकी सूचना एल आई यू हरिश रावत ने तत्काल विद्युत विभाग को दी ,,, नवोदय नगर स्थिति नदी भी अपना विराट रुप धारण कर भयानक अट्टहास करती हुई तीव्र गति से लोगों के दिलों में दहशत पैदा करती देखी गई,,, 



साथ ही बिना रेरा या एच आर डी ए से स्वीकृति के काटी गई कलौनियों में त्राहि त्राहि मच गई,, दक्ष एनक्लेव नवोदय नगर में कालौनी के सपोर्ट के लिए बनाई गई दीवार ध्वस्त होने से वहां पर रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल देखा गया,, लोगो का कहना है कि हरिद्वार प्रशासन ऐसे डीलरों पर जान माल का नुकसान होने से पहले शख्त कार्यवाही करें ताकि लोग बेघर होने से बच सकें और भविष्य में ऐसी अवैद्य कलौनियाें पर रोक लग सके!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!