ऐतिहासिक,,, कांवड़ मेला 2023 , में आई पी एस अजय सिंह की अविस्मरणीय भूमिका! हरिद्वार!
.
( सौभाग्य,,, हरिद्वार पुलिस तारीफ ही नहीं बल्कि आभार व्यक्त कर रहे हैं श्रद्धालु जन )
दिनांक 14-07-23
समय 18:00 बजे तक
कांवड़िया ने जल भरा - 69,00,000
( उनहत्तर लाख)
अब तक कुल - 3,97,00,000
(तीन करोड़, सतानब्बे लाख)
डूबने से बचाए गए - 19
अपको ज्ञात होगा कि हरिद्वार को धरम नगरी के नाम से जाना जाता है जो कि सिर्फ भारत ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व की धार्मिक आस्था का केंद्र बिंदु साबित होता है , चार धाम यात्रा शुरू करने के लिए हरिद्वार आकर विष्णु पदी मां गंगा के दर्शन कर यात्रा को आरंभ करना होता है,,l यहां पर तैनात अधिकारियों का विशेष रुप से बैक ग्राउंड देखने के पश्चात ही ,, यहां की जिम्मेदारी सौंपी जाती है,, उन्ही में से एक हैं आई पी एस अजय सिंह वर्ष 2006 बैच के हैं , जिन्हे हरिद्वार की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सी एम पुस्कर सिंह धामी द्धारा विशेष रूप से गहन विचार करने के बाद भेजा गया था,, लेकिन पहले गुरू पूर्णिमा स्नान और वर्तमान में कावड़ मेले जैसी महा भयानक चुनौती से निपटने में पुरी तरह से एस एस पी अजय सिंह के कुशल नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस सफल है ,, यह धरम नगरी हरिद्वार के लिए एक सौभाग्य पूर्ण बात है ,, क्यों कि खोए हुए व्यक्तियों को परिजनों से मिलना, डूबते लोगों को बचाना,, खोई स्कूटी को खोज कर वाहन स्वामी कावड़िए को वापस दिलाना तभी संभव हो पाया जब एक कर्तव्य निष्ठ अधिकरी के रूप में अजय सिंह एसएस पी का कुशल निर्देशन हरिद्वार पुलिस को प्राप्त हुआ,, क्यों कि यथा राजा तथो प्रजा,, यह हमारे धार्मिक ग्रंथों में वर्णित है,,,
समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें 📞 9897145867 संपादक शिवाकांत पाठक हरिद्वार उत्तराखंड ✍🏽✍🏽✍🏽
देखें एस एस पी अजय सिंह ने क्या कहा,,
Comments
Post a Comment