समाज सेवी सचिन त्यागी के प्रयास की सराहना! हरिद्वार!
मनीष त्यागी की रिर्पोट,,बीते दिनों पूर्व आफत की वारिश के कारण अत्यधिक जल भराव की स्थिति को देखकर सचिन त्यागी (त्यागी एसोसिएट्स ) के कुशल नेतृत्व में दिनेश पांडे दुष्यन्त त्यागी के अथक प्रयास से जो मिट्टी डाली गई थी उससे आम जनता चलने फिरने में समर्थ हुई वर्ना वहां की हालत आज बहुत ज्यादा खराब होती है कुछ लोग इसका श्रेय लेने के चक्कर में अपनी नेतागीरी चमकाना चाहते हैं लेकिन जनता वास्तविकता को जानती है,, अपको बताते चलें कि सचिन त्यागी समाज सेवी द्वारा आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए इस तरह के कार्य आय दिन किए जाने से जनता में खुशी की लहर देखी गई !
Comments
Post a Comment