स्पा सेंटर पर हरिद्वार पुलिस का औचक छापा 8 का चालान! हरिद्वार!
दिनांक 05/07/23 को एसएसपी अजय सिंह हरिद्वार के निर्देश पर सिडकुल पुलिस द्वारा सिडकुल क्षेत्रांतर्गत पेंटागन स्थित स्पा सेंटर ग्रीन व फ्लोट एंड फ्लाई स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई।
उक्त स्पा सेंटरों में कमियां एवं अनियमितता पाए जाने पर 08 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालान कर स्पा सेंटर मलिकों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर स्पा सेंटरों को सीज करने हेतु रिपोर्ट संबंधित को प्रेषित की गई। धरम नगरी हरिद्वार को कलंकित करने का कारोबार लंबे अर्से से जारी था ,, परन्तु अनाचार के समाप्ति का समय भी सुनिश्चित होता है और ऐसा ही हुआ,, क्यो गैर कानूनी कार्यों को करने वाले की पकड़ कितनी भी मजबूत क्यों न हो ईश्वरीय विधान से वह बच नहीं सकता,, आज वही सब कुछ सत्य साबित हुआ,, लेकिन इन अनैतिक कार्यों में लिप्त एवम मूक समर्थन देने वाले लोगों के बारे में भी अति गोपनीय जांच अवश्य होना चाहिए ताकि उन्हें सबक मिल सके!
Comments
Post a Comment