हरिद्वार की सभी तहसीलों द्वारा राहत बचाव कार्यों को प्रमुखता! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक !
जनपद हरिद्वार की सभी तहसीलें इस समय दैवीय आपदा के प्रकोप से त्रस्त हैं। आपदा की मार झेल रहे प्रभावितों को बचाव एवं राहत सामग्री वितरण हेतु प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर भी पूरी निष्ठा एवं लगन से रात दिन मेहनत कर ड्यूटी कर रहे हैं। उप जिलाधिकारी हरिद्वार श्री पूरण सिंह राणा के नेतृत्व में तहसील हरिद्वार की समस्त टीम आपदा प्रभावितों के बीच राहत सामग्री एवं सहायता राशि के चेक वितरित कर रही है। उक्त कार्य में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी सभी लोग बढ़-चढ़कर कार्य कर रहे हैं।
तहसील हरिद्वार के ग्राम गाजी वाली व श्यामपुर आदि क्षेत्रों में
अत्यधिक वर्षा के कारण पहाड़ों से बरसाती पानी आने से लोगों के घरों में 4 फुट तक जलभराव हो गया। उक्त सूचना पाते ही राजस्व उपनिरीक्षक श्री देवेश घिल्डियाल तत्काल वहां पहुंचे व घर घर जाकर क्षति का जायजा लिया एवं आपदा घटित होने के अगले दिन ही प्रभावितों को राशन किट एवं सहायता राशि के चेक वितरित किए। आपदा की इस घड़ी में सामाजिक संगठनों धार्मिक संगठनों जनप्रतिनिधियों द्वारा भी जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है। ग्राम गाजीवाली के प्रधान श्री देवेंद्र सिंह नेगी एवं ग्राम श्यामपुर के प्रधान श्री योगेश कुमार चौहान द्वारा भी प्रशासन का पूरा सहयोग किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बाढ़ चौकी श्यामपुर में तैनात आपदा मित्र श्री ललित ढौडियाल के साथ-साथ कई अन्य ग्रामीण श्री मोहन सिंह कलूड़ा, श्री भुवन काला, श्री नीरज आदि भी आपदा की इस घड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जिनका क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक श्री देवेश घिल्डियाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई।
समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment