सुरक्षा कवच बन कर देवदूत साबित हो रहें हैं आई पी एस अजय सिंह! धरम नगरी हरिद्वार!



संपादक शिवाकांत पाठक!


आज वर्तमान समय पर अपनी ड्यूटी के लिए पाबंद,, अपनी जिम्मेदारियों उत्तरदायित्वों को निभाने वाले अधिकारी बहुत कम देखने को मिलते हैं,,



आज हम एक ऐसे ही अधिकारी की बात करते हैं जो कि किसी के दबाव में आकर कोई निर्णय नहीं लेते,, उनकी पहचान उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों से होती है,, कभी फरियादियों के घर पर जाकर उनकी पीड़ा महसूस करते देखे गए तो कभी ,, शातिर बदमाशो के लिए काल साबित होते हैं आई पी एस अजय सिंह,,,


वे हैं एस एस पी हरिद्वार आई पी एस अजय सिंह जिन्होंने धरम नगरी हरिद्वार का कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपराध जगत जो खलबली मचाई है,, वह उनकी अपनी सूझ बूझ एवम दूर गामी सोच के साथ साथ उनके सरल स्वभाव, साधारण व्यक्तित्व का उदाहरण प्रस्तुत करता है,,



एसएसपी हरिद्वार द्वारा  आज जोनल एवं सेक्टर प्रभारियों के साथ चमगादड़ टापू, कांवड़ बाजार, सर्वानंद घाट, आईटीओ चौक, दूधाधारी चौक का पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मौके पर संबंधित सेक्टर एवं जोनल प्रभारियों को जो संबंधित स्थानों पर कमियां  की जा रही है उनको व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया  गया,, साथ ही एस एस पी अजय सिंह के कुशल नेतृत्व में आज एक लाख दस हजार कावड़ियों ने मां गंगा का जल भगवान शिव पर अर्पित करने के लिए लिया,, और चार व्यक्तियों को पुलिस द्वार डूबने से बचाया गया,, क्षेत्र का पैदल ही भ्रमण करने वाले अजय सिंह यह कभी नहीं देखते कि उनका पद क्या है ,,


साधारण ढावे पर अपनें जवानों के साथ चाय पीना उनके स्वभाव में शामिल हैं ,, आपको बता दें कि यह सब उनकी प्रसंशा नहीं वल्कि वास्तविकता है ,, 


अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के ज़िला अध्यक्ष शिवाकांत पाठक ने कहा कि ऐसे कर्तव्य निष्ठ आधिकारियों को कावड़ यात्रा की समाप्ति के बाद शान ऐ हरिद्वार सम्मान से सम्मानित किया जाएगा,,,,,




Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!