महावीर गुसाई ने हरेला पर्व पर सभी को दीं बधाइयां! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
अभी हाल ही में महावीर गुसाई के घर सुपौत्र प्राप्त होने पर सभी ने बधाइयां दीं थीं उन सभी का आभार व्यक्त करते हुए श्री गुसाई ने हरेला पर्व पर कहा कि मैं अपने सभी आत्मीय जनों, अग्रज, अनुज माता बहिनों, होनहार नौनिहालों एवं प्रबुद्ध जनों को लोक पर्व हरेला, मेहल संक्रांति, सोमवती अमावस्या, दक्षिणायण, भगवान भोलेनाथ के पवित्र माह श्रावण (पुरुषोत्तम मास) के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं इस अलौकिक अवसर पर आप सभी लोग हरियाली और खुशहाली की कामना से कम से कम एक वृक्ष को अनिवार्यत रोपित करें तथा अनंत महायज्ञो के समतुल्य पुण्य प्राप्त करें वायु की शुद्धता, स्वास्थ्य की निरोगिता एवं पर्यावरण की प्रदूषिता को दूर करने में वृक्षक ही हमारे मार्गदर्शक एवं अभिन्न मित्र हैं गढ़ गौरव श्री नरेन्द्र सिंह नेगी की मार्मिक पंक्तियों में वृक्ष की महिमा की अभिव्यक्ति सराहनीय है
“सैंता तों डाल्यूं तेन नयौन्याल जानि
पाला तौं डाल्यूं तैं औलाद माणि
औलाद भोलत रूठ भी जालि,
नाज अर् पाणि री डाली हि द्यालि" ना काटातौं डाल्यूं ऐसे शुभ संक्रांति के पर्व पर मेरे जन्म दिवस पर जिन आत्मीय जनों, अभिन्न मित्रों वबहिनों ने मुझे शुभाशीर्वाद दिया है उनका मैं अंतकरण से हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं
अंत में हरेला लोकपर्व की प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय जनों को साधुवाद, एवंकोटिश: धन्यवाद,
समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment