हरिद्वार पुलिस के हाथ बहुत लंबे हैं भाई साहब,,24 घंटे के अंदर आरोपी पकड़ा! ज्वालापुर हरिद्वार!

 



( आए दिन होने वाला गृह क्लेश बना हत्या का कारण  )


( पेशे से ड्राइवर पति ने ईंट मारकर उतारा था नेपाली मूल की पत्नी को मौत के घाट )


स.संपादक शिवाकांत पाठक!


 दिनांक 18 जुलाई को राजीव नगर कॉलोनी लाल मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने की सूचना मिलने पर सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, ज्वालापुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा, रेल चौकी प्रभारी उ0नि0 सुधांशु कौशिक, महिला उ0नि0 संदीपा भंडारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगो ने पूछताछ पर बताया कि तीन बच्चों के पिता हत्यारोपी नीटू का अपनी पत्नी गीता के साथ आए दिन घर के कामकाज को लेकर लड़ाई झगड़ा होता रहता था। 


घटना के समय दो छोटे बच्चे दोस्त के घर पर थे, बड़ा लड़का घर पर ही था। बड़े लड़के द्वारा बताया कि हमेशा की तरह दिनांक 17.08.23 की रात को उसकी मां द्वारा खाना मांगने पर उसके छोटे भाई बहन से मारपीटाई करने पर उनके पिता दोनों छोटे भाई-बहन को कहीं बाहर छोडकर आ गये। इस बात को लेकर दोनों के बीच लडाई झगडा और मारपीटाई होने लगी। इस दौरान गीता ने नीटू पर ईट मारी। जब नीटू ने वही ईट गीता पर मारी को वह चोटिल होकर नीचे गिर गयी। इसके बाद नीटू ने ईट से कई सारे वार किये जिससे गीता की मृत्यु हो गयी। आज सुबह करीब 9.00 बजे से नीटू घर से फरार हो गया।  पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर अभियुक्त नीटू पुत्र अमरदास सैनी को ऊंचा पुल के नजदीक से दबोच लिया। कत्ल में प्रयुक्त ईट व खून से सने कपड़े बरामद किया गया।

समाचारों एवम विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!