भगवान शिव की आराधना के साथ हवन कार्य संपन्न! देहरादून उत्तराखंड !
संपादक शिवाकांत पाठक!
सूचना उप निदेशक देहरादून मनोज श्रीवास्तव जी के आवास पर सावन के पुण्य मास में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा हवन कर भगवान शिव से देश की सुख,समृद्धि, आरोग्यता हेतु प्रार्थना की गई,,
आपको बता दें कि मनोज श्रीवास्तव जी एक आध्यात्मिक एवम धार्मिकता में आस्थावान व्यक्ति होने के साथ ही निरभिमान , व्यक्ति हैं ,, उनके लेख, पुस्तकें देश के आम जन के लिए एक प्रेरणा साबित हो रहीं हैं,,
सांसारिक जीवन से जुड़े होने के बावजूद भी उनके लेख यह सबित करते हैं कि वे अध्यात्म पर पूर्ण विश्वास रखते हैं,,
समाचारों एवम विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment