न्यूज़ परिवार एवम असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट द्वारा महा सम्मान समारोह! हरिद्वार!




( श्रेष्ठ कार्य करने पर किए गए सम्मान से मिलती है प्रेरणा,, नीरज सैनी सूर्यवंशी!)


( डा नीरज सैनी सूर्यवंशी परोपकारी कार्यों के लिए रहते हैं चर्चाओं में)


( गरीब कन्याओं की शादी में करते हैं सहयोग , बेजुबान जानवरो के लिए बने वरदान)


संपादक शिवाकांत पाठक! 



महान तपस्वी विश्व विख्यात महंत अमृता नंद गिरि महराज बाबा बर्फानी के नेतृत्व में वी एस इन्डिया न्यूज चैनल परिवार एवम असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट द्वारा 15 जुलाई को समाज में अहम भूमिका निभाने वाले समाज सेवियों एवम ईमानदार कर्तव्य निष्ठ अधिकारियो व श्रेष्ठ कर्मचारियों को, शान ए हरिद्वार सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ,, उपरोक्त ट्रस्ट द्वारा समय समय पर अति निर्धन , असहाय विकलांग एवम अनाथ बच्चों को पुस्तके, भोजन वस्त्र , स्कूल फीस आदि प्रदान करने का पुण्य कार्य किया जाता है, उपरोक्त समारोह का मूल उद्देश्य लोगों को श्रेष्ठ कार्य करने की प्रेरणा देना है,, जिसमें कि प्रमुख रुप से सम्मनित किए जाने वाले अधिकारियो में आई पी एस एस एस पी अजय सिंह, पी सी एस पूरण सिंह राणा उप जिलाधिकारी हरिद्वार, इंस्पेक्टर बिपिन पाठक, राजस्व बढ़ोत्तरी में विशेष योगदान देने वाले आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा, प्रदीप कुमार खनन आधिकारी,, एवम समाज सेवियों में प्रमुख रूप से,, विकास कार्यों में युद्ध स्तर पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले शिवालिक नगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा,  अवनीश मिश्रा उपाध्यक्ष मण्डल शिवालिक नगर,, शिक्षा के क्षैत्र में पूर्ण रूप से समर्पित अरविंद चौहान जी,,कैलाश भंडारी, दीपक नौटियाल, पवन सैनी, सचिन त्यागी, डा नीरज सैनी सूर्यवंशी,सामाजिक एवम धार्मिक कार्यों में विशेष योगदान देने में तत्पर रहने वाले मोनू वर्मा, आदि को विशेष रूप न्यूज़ परिवार एवम ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया जाएगा!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!