कावड़ समाप्त होते ही खुला तीसरा नेत्र हरिद्वार कप्तान का कड़ा रुख! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
एसएसपी ऑफिस में मचा हड़कंप,औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए 23 पुलिस कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश,काम नहीं तो दाम नहीं,
25 कर्मचारियों की 1 दिन की वेतन कटौती के दिए आदेश,कांवड़ मेले की सकुशल समाप्ति पश्चात जब कल दिनांक 18-07-23 को अचानक एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा ऑफिस का रुख करते हुए जब पुलिस कार्यालय की शाखाओं का औचक निरीक्षण किया गया तो उनमें कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत 25 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिस पर कड़ा रुख लेते हुए "काम नहीं तो दाम नहीं" के आधार पर 25 कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए 1 दिन की वेतन कटौती जबकि "अग्रिम आदेश तक" 23 कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए हैं।
एसएसपी श्री अजय सिंह की इस कार्रवाई से जहां पूरे कार्यालय के पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मच गया तो वहीं अब नोटिस कैंसिल करवाने को कर्मचारी इधर-उधर भागते नजर आए।
समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment