नवोदय नगर में सांपो का आतंक दीपक नौटियाल बने समाधान का कारण! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
नवोदय नगर में इस समय आए दिन सांप निकलने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है,, कुछ दिनो पर्व समाज सेवी डा नीरज सैनी सूर्यवंशी द्वारा भी एक विडियो वायरल किया गया था जिसमें की बाथरूम में सांप घुसने से लोगों में दहसत का माहौल देखने को मिला था और आज भी समाज सेवी दीपक नौटियाल को श्याम सुन्दर गुप्ता जी द्वारा सूचना मिली थी कि उदय एनक्लेव में वीरेंद्र जी के घर में सांप घुसने से दहदत का माहौल है, जिसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग को बुला कर समस्या का समाधान दीपक नौटियाल द्वारा किया गया है,, परन्तु आखिर अचानक सांपों का लगातर घरों में घुसने के पीछे क्या रहस्य है,, कहीं यह नाग देवता का चमत्कार या प्रकोप तो नहीं है,,,? फिलहाल ये घटनाएं तमाम सवालों को जन्म देती हैं!
Comments
Post a Comment