हरिद्वार में एसएसपी अजय सिंह एस ओ बहादराबाद को किया लाइन हाजिर जानते हैं,,क्यों ?

 



( सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नाकाबिले बर्दाश्त,, आई पी एस अजय सिंह,, एस एस पी हरिद्वार)



संपादक शिवाकांत पाठक!


अनुशासन बनाए रखने वाले मामलों में कड़े फैसले लेने वाले एस एस पी अजय सिंह तमाम सवालों के जवाब में कर्तव्यों की कसौटी में पूरी तरह खरे उतरे,, और उन्होने एस ओ बहादराबाद के साथ साथ चौंकी इंचार्ज बाजार को भी लाइन हाजिर करने के आदेश पारित कर दिए,, क्यों कि अपने वजूद एवम सिद्धांतों से समझौता करना उनके लिए नामुमकिन था,, आगे देखें क्या हुआ,,,


जब इस हड़कंप मचा देने वाली कार्रवाई के पीछे के कारणों को तलाशने की कोशिश हमारी टीम वी एस इन्डिया न्यूज ने की तो काफी मशक्कत के बाद पुलिस सूत्रों से मिली हमें  अहम जानकारी!


सूत्र बता रहे हैं कि हैं की एस ओ बहादराबाद के हटने के पीछे मुख्य रूप से यह तीन कारण हैं!


सूत्रों का दावा है कि पहला कारण यह है कि कई दिन पहले एक युवती का मिला था शव, लेकिन अबतक बहादराबाद पुलिस नहीं करा पाई थी शिनाख्त, जबकि उसका फ़ोटो आदि सामान भी मिल गया था!


सूत्र दूसरा कारण यह बता रहे हैं कि एक सीनियर सिटीजन के घर मे चोरी का प्रयास हुआ था, बार-बार उच्च अधिकारियों के निर्देश के बावजूद भी SO बहादराबाद ने कोई कार्रवाई नहीं कि और अधिकारियों को गलत सूचना दी। उच्च अधिकारियों के निर्देश के बावजूद भी घटना से भयभीत बुजुर्ग पीड़ित से मिलने नहीं गए SO साहब ना ही उन्होंने घटनास्थल को देखने की जहमत  उठाई, उल्टा अधिकारियों को बताया कि घटना की सूचना फर्जी है!


सूत्रों की माने तो तीसरा और सबसे अहम कारण यह रहा कि बहादराबाद से कल रात एक थार गाड़ी चोरी हो गई, सूचना मिलने के बावजूद भी SO ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को नहीं दी। सुबह तक CO, SP सिटी और SSP को नहीं मालूम था कि उनके क्षेत्र में कोई थार गाड़ी चोरी भी हुई है मामला तब खुला जब जाते-जाते SO साहब थार गाड़ी चोरी होने की सूचना दर्ज करा गए!


सूत्र बता रहे हैं कि लगातार अधिकारियों को सही सूचना न देना, गुमराह करना और उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन न करने से नाराज कप्तान ने SO बहादराबाद पर गिराई गाज !


समाचारों हेतु सम्पर्क सूत्र व्हाट्स एप नंबर,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!