नेगी जी का ढावा एक सुंदर बगिया! विकास भवन हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
बहुत ही कम रेट पर शुद्ध गुणवत्ता युक्त भोजन के लिए नेगी जी का ढावा इस समय सुर्खियों में है , सी एम ओ ऑफिस के करीब स्थिति इस ढावे पर तामाम लोग प्रतिदिन भोजन का आनंद लेते हैं,, साथ ही प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु नेगी जी ने ढावे के सामने पुष्प वाटिका लगा रखी है जो कि लोगों में आकर्षण का केंद्र बिंदु साबित हो रही है, रंग बिरंगे फूलों से सजी यह पुष्प वाटिका में तमाम किस्म के फूल बर्ष भर खिले रहते हैं ,, जिससे कि यह वाटिका विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है!
Comments
Post a Comment