दिल्ली में पीला एलर्ट,उत्तराखंड ,यू पी में भारी बारिश का एलर्ट! उत्तराखंड !

 




संपादक शिवाकांत पाठक!


रिपोर्ट, दीपक नौटियाल,,,देशभर, में भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश आसमान से कहर बनकर बरस रही है और भूस्खलन और बाढ़ के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं. दिल्ली में सोमवार (17 जुलाई) को यमुना नदी का जलस्तर 205.94 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है.



मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में अगले पांच दिनों भी भारी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 



दिल्ली समेत इन राज्यों में आज ऐसा रहेगा मौसम

राजधानी दिल्ली भी इस वक्त बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रही है, वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को शहर में मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है, जिसमें आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है



हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है. कुल्लू जिले में सोमवार बादल फटने के बाद एक शख्स की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. इतना ही नहीं राज्य में हल्की से भारी बारिश जारी रहने से राज्य में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. राज्य में 720 सड़कें बंद हैं, जहां मरम्मत का काम जारी है. स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय ने राज्य में कुछ स्थानों पर 21 जुलाई तक भारी बारिश के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है और 23 जुलाई तक बारिश होने का अनुमान लगाया है. इसके अलावा उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने 18 और 19 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई है !


समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें ,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!