कांवड़ मेला 2023 कर्माग्नि परीक्षा में खरी उतरी हरिद्वार पुलिस! हरिद्वार!

 



संपादक शिवाकांत पाठक!


  ( अपार भीड़ देख एस एस पी खुद उतरे मोर्चा संभालने)


(अपार भीड़ भी डिगा नहीं पाई हरिद्वार पुलिस के जज्बे को सलाम)

कावड़िए कर रहे तारीफ



   12 घंटे के अंदर ही अप्रत्याशित डाक कांवड़ियों के हरिद्वार आगमन और असंख्य मोटर साइकिलों के हुजूम को किया कंट्रोल


(  एसएसपी हरिद्वार और टीम ने देर रात्रि किया सभी रूट सुचारू, करीब 55 हजार डाक वाहन और 8 लाख से ज्यादा मोबाइक को किया गंतव्य को सकुशल रवाना )


  कल डाक कांवड़ की आमद और मोटरसाइकिल की संख्या अचानक मौसम खुलने और मात्र दो दिन जलाभिषेक रहने से अचानक लाखो में पहुंच गई थी और कुछ घंटों के लिए शहर से देहात के पहिए थम गए पर जज्बा हरिद्वार टीम का नही थमा


सभी हाईवे चल रहे सुचारू, अभी भी लाखों की संख्या में कांवड़ियों का आगमन निरंतर जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!