महा भयानक जल आपदा में सभी लोग संयम बनाए रखें! हरिद्वार! दीपक नौटियाल!
संपादक शिवाकांत पाठक!
मेरा तो यही मानना है कि दिलों को दहला देने वाली महा भयानक बारिश के चलते देश के विभिन्न प्रांतों में बेहद संकट के स्थिति देखने को मिल रही है,, खास कर उत्तराखंड में देश के कोने कोने से आने वाले श्रधालुओं के फंसे होने की सूचना भी मिल रही,, इसके साथ हरिद्वार की स्थिति भी काभी भयानक रूप लेती जा रही है,, जल भराव का हो या फिर भू स्खलन का संकट,, लेकिन यह दैवीय आपदा है इस पर किसी का भी जोर नहीं चलता ,, क्यो कि गो स्वामी तुलसी दास जी महराज ने श्री राम चरित मानस में लिखा है,,, हानि लाभ जीवन मरण, जश, अपजस, विधि हांथ,, अर्थात यही 6 बाते विधि के हांथ में होती हैं,, इन पर किसी का कोई भी जोर नहीं चलता,, इस आपदा की घड़ी में,, जिलाधिकारी के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए उपजिला अधिकारी पूरण सिंह राणा पुरी तत्परता के साथ आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का मौके पर निरीक्षण कर पीड़ित लोगों को सरकार द्वारा प्रदत्त लाभ दिलवा रहें हैं,,
दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि नवोदय नगर ने कहा कि आप सभी लोग आपदा की इस घड़ी में अक्रोशित न होकर धैर्य एवम शान्ति बनाए रखें,, शासन प्रशासन पुरी तरह से तत्परता के साथ आपके लिए कार्य कर रहा है टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है,, साथ ही मैं पूरी तरह निष्ठा पूर्वक इस दैवीय आपदा की घड़ी में आप सभी के साथ हूं, किसी तरह की समस्या के लिए 24 घंटे आप के लिए सेवा में समर्पित रहूंगा,, आप अपनें को कभी भी अकेला मत समझना ,, मेरा सम्पर्क सूत्र मोबाईल नंबर दीपक नौटियाल समाज सेवी,,📞7830293751🙏🙏🙏🙏🙏
हर पल सत्य के साथ हूं और रहूंगा,, सम्पर्क सूत्र व्हाट्स ऐप नम्बर,9897145867
Comments
Post a Comment