जो कहा वही करके दिखला दिया कौन है वह अधिकारी,,?हरिद्वार !

 


संपादक शिवाकांत पाठक!


आईपीएस अजय सिंह ने 3 नवंबर बर्ष 2022 को हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण कर लिया था रोशनाबाद स्थित एसएसपी कार्यालय में चार्ज संभालने के बाद उन्होंने हरकी पौढ़ी पहुंच कर मां गंगा की पूजा अर्चना की थी नवनियुक्त एसएसपी अजय सिंह ने कहा था कि उनकी प्राथमिकता होगी कि हर थाने और चौकी पर सबसे पहले पीड़ित की सुनवाई हो.,, ऐसा तो पहले भी होता रहा है,, चार्ज संभालते समय अक्सर अधिकारी वर्ग ऐसा ही कहता है,, और होता नहीं है,, लेकिन आई पी एस अजय सिंह की कथनी और करनी में अंतर कहां और कब आया आइए हम मंथन करते हैं,, धरम नगरी हरिद्वार का चार्ज संभालते ही , नशा मुक्ति अभियान,, हरीद्वार पुलिस द्वारा घरों एवम स्कूलों में जाकर युवा पीढ़ी को जागरूक करना,, मोबाइल झपट्टा मार गिरोहों पर


सख्ती करना,, गुमसुदा बच्चों एवम परिजनों की तलास करना, जघन्य घटना घटित होने पर स्वयं पीड़ित परिवार के घर पर पहुंचना आदि बातें क्या आप को सत्य प्रतीत नहीं हो रहीं हैं,,? 


साथ ही पेपर लीक मामले हों या फिर बच्चा चोरी ,, एस एस पी अजय सिंह का नेतृत्व क्या अपराध की दुनियां में महत्व पूर्ण भूमिका नहीं रखता,,?


इसके साथ साथ हरिद्वार संपूर्ण विश्व के लिए धार्मिकता का केंद्र बिंदु है,सोमवती अमावस्या स्नान, गुरू पूर्णिमा स्नान, कावड़ यात्रा आदि तमाम धार्मिक पर्व ज़िम्मेदार आधिकारियों के लिए एक चुनौती के रुप में सामने आते हैं जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों की बुद्धिमत्ता, साहस एवम निर्णायक क्षमता की कठिन परीक्षा साबित होती है,, ऐसी स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एस एस पी अजय सिंह के कुशल नेतृत्व में एक मजबूत सुरक्षा कवच साबित हुई है हरिद्वार जनपद की पुलिस ,, अपको बताते चलें कि एस एस पी अजय सिंह द्वारा हरिद्वार की बागडोर संभालने के बाद अभी तक दो हजार सात सौ पैंसठ अपराधों पर अंकुश लगाने में हरिद्वार पुलिस सक्षम साबित हुई है,, यह बात अपराधिक आंकड़े बताते हैं,, यह बात और है कि हमारे सोचने या विचार करने का तरीका क्या है,, क्यों कि कभी कभी देखा जाता है कि लोग अच्छाई में भी बुराई को खोज निकालने की असीमित शक्ति बनकर अच्छे व्यक्ति को भी निंदा का पात्र बना देते हैं,, वहीं दुसरी ओर कुछ लोग अच्छाइयों  और बुराइयों दोनों पर नजर रखते हैं,, उनका मन मस्तिष्क जो निर्णय करता है वे वही सोचते हैं,बोलते हैं, लिखते हैं ,,

सिर्फ समाचारों, अपने लेख,कविता आदि के लिए सम्पर्क करें,, व्हाट्स ऐप नम्बर,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!