Posts

Showing posts from March, 2024

9 अप्रैल 2024 भारतीय नववर्ष की विशेषता और आपके लिए प्रक्रिया ।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( शिव सेना के प्रदेश सचिव महावीर गुसाईं ने उत्तराखंड वासियों को हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि,,संस्कृति रक्षा के लिए गांव-शहरों में नववर्ष निमित्त प्रभात फेरियां, झांकिया की सजावट वाली यात्राएं, पोस्टर लगाकर, स्थानिक केबल पर प्रसारण करवाकर नववर्ष का प्रचार-प्रसार करें ) अंग्रेजी कालगणना ने इस वर्ष अपने 2024 वें वर्ष में पदार्पण किया है, जबकि हिन्दू कालगणना के अनुसार इस चैत्र शुक्ल 1 खर्व 15 निखर्व, 55 खर्व, 21 पद्म (अरब) 93 करोड़ 8 लाख 53 सहस्र 126 वां वर्ष आरंभ हो रहा है।      यानि कि 1 खर्व अर्थात 10,00,00,00,000 वर्ष (हजार करोड़ या वर्ष) और 1 निखर्व अर्थात 1,00,00,00,00,000 वर्ष (दस हजार करोड़ वर्ष. चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा ही हिन्दुओं का वर्षारंभ दिवस है; क्योंकि यह सृष्टि की उत्पत्ति का पहला दिन है । इस दिन प्रजापति देवता की तरंगें पृथ्वी पर अधिक आती हैं।       पुराणों में लिखा है कि जिस दिन सृष्टि का चक्र प्रथम बार विधाता ने प्रवर्तित किया, उस दिन चैत्र सुदी प्रतिपदा रविवार था।    ...

कांव कांव,,चुनावी मेढक टर्राने लगे हैं, लगता है चुनाव आ गया,,। हास्य व्यंग लेख।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। होसियार सिंह,,, यार भाई मतलबी राय जी,, ऐसा लग रहा है कि चुनाव करीब आ चुके हैं,, मतलबी राय,,, क्यों,, ऐसा क्यों लग रहा है तुझे,, होसियार सिंह,,, इसलिए भाई क्यों कि जिनको अभी तक सालों से किसी ने नहीं देखा आज वे  घरों में आकर हांथ जोड़ रहे हैं,, तमाम झूठे वायदे फिर से कर रहे हैं ,, पहले भी किए थे और अब भी कर रहे हैं,, इसका मतलब यही है कि चुनाव आ गए हैं,, क्यों कि नेता अब फिर टर्र टर्र कर रहे हैं,,, मतलबी राय,,, तू सही बोल रहा है,,, टर्र टर्र का मतलब होता है कि चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है और चुनाव जरूर होंगे,, तमाम लोग फिर से एक वी आई पी व्यक्ति को चुनेंगे,,,, कल मैने भी देखा था एक मेढक जोर जोर से टर्रा रहा था लाली पॉप के गुब्बारे,, खयाली पुलाव के मंच भी कल मैने देखे हैं,, लेकिन जो मंच पर टर्रा रहा था वह एक विशेष प्रजाति का मेढक था उसके टर्राने का अंदाज ही काबिले तारीफ था,, मैने कई फिल्में देखी है लेकिन,, इस तरह तो कोई भी फिल्मी अभिनेता भाई नहीं टर्राता,, जैसा कि कल मंच पर एक चुनावी मेढक टर्राने लगा,, वाह भाई मजा आ गया,,,

बी जे पी को कमल , कांग्रेस को हाथ और बसपा को हाथी के पार्टी अधिकृत चिन्ह दिये गये। हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,बलवीर सिंह भंडारी को लेटर बॉक्स ,मोहन सिंह असवाल को आइसक्रीम कप,ललित कुमार को स्कूल बैग,सुरेश पाल को कैमरा,अकरम हुसैन को कोट -अवनीश कुमार को अलमारी,आशीष ध्यानी को एयर कंडीशनर,उमेश कुमार को केतली,पवन कश्यप को नौका,विजय कुमार को सेव , कर्ण सिंह सैनी को नागरिक। खबरों के लिए सम्पर्क करें 📲महावीर गुसाईं जिला ब्यूरो चीफ,,📲,,9897145867,,,74098 02461

उत्तराखंड में पांच सीटों पर चुनावी समरांगण में उतरे 55 महारथी ।देहरादून !

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिर्पोट महावीर गुसाईं,,अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री विजय कुमार जोगदंडे ने मीडिया सेंटर सचिवालय में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए बताया कि शनिवार को प्रदेश में सभी 5 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित था। पूरे प्रदेश की पांच लोकसभा सीट में से केवल एक सीट अल्मोड़ा से निर्दलीय उम्मीदवार श्री अर्जुन कुमार देव ने अपना नामांकन वापस लिया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार अब प्रदेश की पांच लोकसभा निर्वाचन सीटों पर कुल 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। टिहरी सीट पर 11, पौड़ी गढ़वाल पर 13, अल्मोड़ा में 7, नैनीताल में 10 और हरिद्वार में 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एग्जिट पोल के निष्कर्ष का प्रकाशन और प्रसारण करना सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल 2024 के सुबह 7 बजे से लेकर 1 जून 2024, 6:30 बजे सायं तक एग्जिट पोल का प्रकाशन और प्रसारण करने पर प्रतिबंध होगा।...

होली के दिन जिस युवक की मौत गंगा में नहाने से हुई आज मिला शव क्या है माजरा,,? हरिद्वार।

Image
  ( सूत्रों के अनुसार मौत से कुछ घंटे पहले नवोदय नगर में हुई थी पार्टी ) स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,आपको बताते चले कि दिन शनिवार को जटवाड़ा  पुल अंतर्गत के डाम में एक युवक का शव बरामद हुआ  जानकारी के मुताबिक जिसकी पहचान कामेन्द्र कुमार 28 वर्ष पुत्र विपिन कुमार निवासी कुकड़ा इस्लामपुर जिला बिजनौर के रूप में हुई। वहीं उसके परिजनों द्वारा बताया गया है कि कामेन्द्र एकाम्स कंपनी सिडकुल में काम करता था तक़रीबन 3 वर्ष से हरिद्वार के नेहरू नगर रावली महदूद में रह रहा था। वहीं जानकारी के अनुसार होली के दिन कुछ दोस्तों के साथ हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम के घाट पर नहाते समय पैर फिसल गया, दोस्तों की काफी तलाश करने पर भी पता नहीं चल पाया, जिसकी सुचना पुलिस को दी गयी। आज पुलिस ने SDRF की टीम की मदद से शव को गंगा से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबरों के लिए सम्पर्क करें,,महावीर गुसाईं जिला ब्यूरो चीफ,,📲,,9897145867,,,74098 02461

दुखद,,ट्रक ने बाइक सवार ब्रदर पति-पत्नी को मारा टक्कर, वृद्ध की हुई मौके पर मौत।

Image
  रिर्पोट महावीर गुसाईं,,  फतेहपुर  / जनपद फतेहपुर के राधा नगर चौराहे में हुआ भीषण सड़क हादसा, हादसे का शिकार हुए बाइक सवार दंपति वृद्ध पति की मौके पर दर्दनाक मौत, पत्नी बुरी तरह घायल l  जानकारी के अनुसार बहुआ की तरफ से आ रहा ट्रक बाइक सवार पति-पत्नी को पीछे से मारा टक्कर l  मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पति-पत्नी थाना गाजीपुर क्षेत्र के महमदपुर गांव के रहने वाले अश्वनी अवस्थी अपनी पत्नी को लिवाकर फतेहपुर किसी कार्य से जा रहे थे तभी चौराहे पर हुआ यह सड़क हादसा l थाना राधानगर की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घायल वृद्ध महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया l समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें  स.संपादक शिवाकांत पाठक 📲9897145867

कांव कांव,,,आखिर चाटुकारिता वर्तमान समय पर अभिशाप या वरदान,,???? हास्य व्यंग,,,,

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। अधीनस्थ कर्मचारी या फिर कुछ पत्रकार,, अपनें कार्य-कृत्यों में सबसे बड़े चापलूस होते हैं। जैसे ही कोई अफसर अपने पद पर तैनात होता है तो बहुत सुना है कि अधीनस्थ कर्मचारी या फिर पत्रकार कहने लगते हैं कि ‘सर’ हमने आपके बारे में बहुत सुना है, आप के कार्य वास्तव में इस समय चर्चा का केंद्र बिंदु साबित हो रहें हैं सभी लोग तारीफ कर रहे हैं,,,आप तो हर व्यक्ति की बात सुनने वाले हैं और बहुत ही निष्पक्षता से काम करते हैं। इस तरह से सुबह और शाम को अच्छे-अच्छे आदर्श वाक्यों के साथ उन्हें सत्कार के साथ बधाई देना खुस करना इत्यादि ऐसे कई मलाईदार तरीके चाटुकारों द्वारा अपनाए जाते हैं। चाटुकारों का उद्देश्य हर समय और हर स्थिति में अपने आराध्य की छोटी से छोटी बात को महिमामंडित करना बढ़ा चढ़ा कर कहना होता है। चाटुकार देश और काल की सीमाओं से परे होते हैं परिस्थित कैसी भी हो ये हमेशा सफ़ल रहते हैं,, साथ ही चाटुकारिता के चलते ये लोग अपनें परिवार,, साथी,, रिश्तेदारों से भी दूरियां बनाने में पीछे नहीं रहते,, क्यो कि कई बार चाटुकारों के करीबी लोगों पर भी जब कानून का हंटर चलता है तब ये...

कांव कांव,, कथित पत्रकारिता एवम फर्जी पत्रकार पर मंच गया हाहाकार,,,,,,? हास्य व्यंग,,,

Image
  लेख,,,,स.संपादक शिवाकांत पाठक। माना कि धृतराष्ट्र दृष्टि विहीन थे,, तो गांधारी को आखों में पट्टी बांधने की जरूरत क्यों पड़ी,,, आज चौथे स्तम्भ की वास्तविकता पर उठने वाले हर सावल पर जिम्मेदार मौन क्यों,,,,? अति प्राचीन ग्रंथो में वर्णित सत्य तो यही है कि यदि आवेश में या प्रतिशोध वश कोई भी कार्य किसी ने भी किया है, किसी की आत्मा को दुखाया है, अन्याय किया है तो अदृश्य शक्ति उसे सजा अवश्य देती है,, यह एक अकाट्य सत्य है,, सभी वृक्षों में जो स्‍थान बबूल का है , जानवरों में जो अदब सांड का होता है ; रिश्‍ वतखोरी में जो इज्‍जत एक ,,,,,,?  की है; कलमकारों  में वही महत्व पत्रकार का है। पत्रकार अर्थात एक ऐसा मानव जो निहायत  भ्रमजीवी किस्‍म के पाए जाते हैं। नमस्‍कार को भी पुरस्‍कार मान कर जीने वाला एक मात्र प्राणी होता है पत्रकार । अच्छे से ज्यादा  , बुरे में हाजिर हो जाता है। कहीं गोली चल जाए तो पत्रकार ; हत्‍या हो ; छापा पड़े ; भ्रष्‍टाचार हो वहां सबसे पहले हाजिर होता है पत्रकार,रवि ( सूर्य ) और कवि दोनो से पहले ही श्रीमान पत्रकार हाजिर हो मिलते हैं। मेहनताना छोड़िए कभी क...

एस एस पी एवम डी एम हरिद्वार पर भी चढ़ा होली का रंग,, मारा ठुमका जवानों के संग,,,,,। हरिद्वार।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। ( आई पी एस प्रमेंद्र डोभाल एवम धीराज सिंह गबरियाल ने रचा प्रेम का अदभुत इतिहास ) आंतरिक प्रेम सभी मर्यादाओं को एक पल में तोड़ देता है,, प्रेम ऐसी शक्ति समाहित होती है कि वह ऊंच नीच, बड़ा छोटा आदि सभी बंधनों को तोड़ कर स्वयं को सभी में देखता है,, श्री कृष्ण ग्वाल बालाओं के साथ रास रचाते समय अपना प्रभुत्व भूल जाते हैं सभी में स्वयं को समाहित कर देते हैं,, आपने ब्रज की होली शायद देखी या सुनी हो तो यह सत्य भी आप जानतें होंगे,, एसएसपी आवास एवं उसके बाद डीएम आवास तत्पश्चात पुलिस लाइन में जवानों के साथ डीएम श्री धीराज सिंह गर्ब्याल एवं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल व पुलिस एवं प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया होली का त्यौहार ,, अपने अधीनस्थ लोगों को यह कतई महशूश ना होने देना कि वे एक आला अधिकारी हैं यह एक ऐतिहासिक महत्व पूर्ण प्रेम का अनूंठा उदाहरण है,, ये उदाहरण ज्यादातर भारतीय ग्रंथों में वर्णित हैं जैसे कि रावण की मृत्यु के पश्चात राम वानर दल का आभार प्रकट करने हेतु इस तरह से सभी से मिले कि सभी को एक साथ एक ही समय में अपने गले से लग...

प्यारा उत्तराखंड,,,भू माफिया लील गए बंजर धरती और खनन माफिया,,,???

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रण विजय कुमार की रिर्पोट,,,त्तराखंड में फैला अवैध खनन का जाल, कैग रिपोर्ट ने उठाए थे कई सवाल; आखिर कौन है जिम्मेदार,,, अपडेट मीडिया से रण विजय,,एवम वी एस इंडिया न्यूज की टीम ने जाकर की पूरी तहकीकात,,  आज बात करतें हैं अवैध खनन की जिसे कई तरह से खनन माफियायों द्वारा वर्षों से किया जा रहा साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी तमाम सवालों को जन्म देती है,, उत्तराखंड सरकार ने टेंडर जारी कर भले ही 6 वर्षों के लिए खनन काम निजी कंपनियों को सौंप दिया हो,,लेकिन सम्बन्धित विभाग की आमदनी का जरिया बना परमीशन आज भी जारी है जिसके चलते परमीशन की आड़ में अवैध खनन का कारोबार बादस्तूर फल फूल रहा है,, दबी जुबान से समाज सेवी रिजवान अहमद,, सद्दाम खान, रूस्तम अली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा जो भी गलत संदेश जनता को दिए जा रहे हैं वे सोचनीय हैं  डांडी चौक से करीब सौ कदम कि दूरी पर परमीशन की आड़ में धड़ल्ले से खनन जारी है,, परमीशन कहां की और किसके नाम की है खनन कहां किया जा रहा इससे जिम्मेदार अधिकारियों को कोइ भी लेना देना नहीं है,, सभी जानते हैं कि चुनाव आ...

जहरीली शराब पीने से आठ की मौत क्या कर रहा है चुनाव आयोग ? भाई सादाब मलिक। ( हरिद्वार )

Image
  ( युवा पीढ़ी को नशे की लत बर्बादी की कगार पर ले जा रही है,, सादाब मलिक,,,) एक भेंट के दौरान भाई सादाब मलिक समाज सेवी ने बताया कि,,एक ओर तो सारे भारत में लोकसभा चुनाव के चलते सख्ती की बात की जा रही है वहीं दूसरी ओर अवैद्य शराब की बिक्री भी हरिद्वार में जोरों पर हो रही है,, साथ ही आज हर युवा पीढ़ी के नौजवानों को मालूम रहता है कि गांजा, शराब कहां पर बिकती है तो फिर पुलिस को क्यों मालूम नहीं होता,,?   सब कुछ मालूम होने के बावजूद पुलिस मौन रहती है,, हरिद्वार जनपद में जहरीली शराब पीने से तमाम लोगों की मौत हुई थी,, शायद आप सभी लोग भूल गए हैं,,,संगरूर जिले में अब तक जहरीली शराब पीने से 8 ग्रामीणों की मौत हो गई है। घटना पंजाब के संगरूर जिले की है जहां गुर्जन एवं गांव डिंडोली में दारू ने अपना असर दिखाकर कोहराम मचाते हुए कई लोगों के घरों को उजाड़ दिया है। जहरीली शराब पीने से अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें से आधा दर्जन लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं। वहीं पुलिस का दावा है कि जहरीली शराब के सभी सप्लायरों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि आज बृहस्पति...

जहरीली शराब पीने आठ की मौत क्या कर रहा है चुनाव आयोग ? रुस्तम अली समाज सेवी। ( रोशनाबाद हरिद्वार )

Image
  ( युवा पीढ़ी को नशे की लत बर्बादी की कगार पर ले जा रही है,, रुस्तम अली,,,) संपादक शिवाकांत पाठक। एक भेंट के दौरान रुस्तम अली समाज सेवी ने बताया कि,,एक ओर तो सारे भारत में लोकसभा चुनाव के चलते सख्ती की बात की जा रही है वहीं दूसरी ओर अवैद्य शराब की बिक्री भी हरिद्वार में जोरों पर हो रही है,, साथ ही आज हर युवा पीढ़ी के नौजवानों को मालूम रहता है कि गांजा, शराब कहां पर बिकती है तो फिर पुलिस को क्यों मालूम नहीं होता,,?  संगरूर जिले में अब तक जहरीली शराब पीने से 8 ग्रामीणों की मौत हो गई है। घटना पंजाब के संगरूर जिले की है जहां गुर्जन एवं गांव डिंडोली में दारू ने अपना असर दिखाकर कोहराम मचाते हुए कई लोगों के घरों को उजाड़ दिया है। जहरीली शराब पीने से अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें से आधा दर्जन लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं। वहीं पुलिस का दावा है कि जहरीली शराब के सभी सप्लायरों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि आज बृहस्पतिवार को संगरूर जिले के गुर्जन एवं गांव ढंडोली मैं जहरीली शराब पीने वालों की मौत की खबर मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया जानकारी क...

पर्वतीय नृत्य देख नवोदय नगर के लोग रह गए दंग। हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक।  नवोदय नगर में  पर्वतीय बंधुओ ने होलिका गायन वादन कार्यक्रम में होली पर्व पर खुशी जाहिर करते हुए नृत्य प्रस्तुत किया,, नृत्य देख सभी लोग दंग रह गए महावीर गुसाईं ने शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत कर सभी को हैरत में डाल दिया,, लोगों ने नृत्य देख दांतो तले उंगलियां दबा लीं,,, आपको बता दें कि यह कार्यक्रम पर्वतीय बंधु समाज की ओर से प्रति वर्ष किया जाता है,, एक श्रृंखला बना कर गाते हुए नृत्य प्रस्तुत कर होली महा पर्व की खुशी जाहिर करने  का हैरत अंगेज कार्यक्रम आयोजित कर एक नया इतिहास रचा गया,, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महावीर गुसाईं पूर्व अध्यक्ष पर्वतीय बंधु समाज,,,तेज सिंह बच्ची सिंह, सुरेश बारूदी, बिक्की पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, दीपक नौटियाल, इन्दर सिंह ,मान सिंह नेगी,, जगदीश,, नगरकोटी ,,पूरन सिंह फर्त्याल ,,लाल सिंह ,,बिक्रम सिंह कपकोटी केवल सिंह देवेन्द्र सिंह कंडारी,, मनी राम भट्ट,, जितेंद्र सिंह रावत एस एस कंडारी रंजीत सिंह बिष्ट,, कमल ठठोला,, प्रकाश ठठोला ,,यशपाल सिंह,, गोपाल कुन्दन जी शामिल रहे। समाचारों एवम् विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,989...

वी एस इंडिया न्यूज चैनल परिवार की ओर से विश्व गौरैया दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,,,।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। विष्व गौरैया दिवस पर वी एस इंडिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार के महावीर गुसाई जिला ब्यूरो चीफ हरिद्वार,, गुलफाम अली एंकर,, शाहिद अहमद जिला क्राइम ब्यूरो चीफ हरिद्वार,, संदीप पाठक ब्लॉक संवाददाता बहादराबाद हरिद्वार ने देश एवम् प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करतें हुए कहा कि,,,प्रतिवर्ष २० मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है। आज इतना वायु प्रदूषण हो गया है कि प्यारी सी गौरैया (चिड़िया) विलुप्त होने के कगार पर है। अतः गौरैया को बचाने के लिए वृक्षों को बचाना बहुत ही आवश्यक हो गया है। गौरैया के लिए दाना-पानी रखकर बचाने के लिए सभी मित्रों को जागरूक होना आवश्यक है। आज विश्व गौरैया दिवस है। हर साल २० मार्च का यह दिन दुनियाभर में गौरैया दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत और दुनिया भर में गौरैया पक्षी की संख्या में कमी आ रही है, लेकिन इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को गौरैया के संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। समाचारों एवम् विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867

राजनीति में राज तो है लेकिन नीति नहीं रह गई,,, क्यों,,?

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। राजनीति का सही मायने में अर्थ क्या है,, नीति के साथ राज करने को राजनीति कहते हैं,, राम ने अयोध्या में नीति के साथ राज किया वे भेष बदल कर रात्रि में अपनी नगरी में घूम कर देखते थे कि हमारी प्रजा के अंदर हमारे प्रति क्या आस्था है,, नगरी में रहने वाले एक साधारण व्यक्ति के मुंह से उन्होने स्वयं सुना था कि उसने अपनी पत्नी से कहा कि मैं राम नहीं हूं जिसने लंका में रहकर आई सीता को पुन: अपना कर सिंहासन पर बैठा लिया,, इस लोकापवाद को भी राम ने राज की नीति पर चलते हुए त्याग और बलिदान का सहारा लेकर समाप्त करने हेतु सीता जैसी पवित्र पत्नी को त्याग दिया,, यह है भारतीय संस्कृति का दर्शन,, जो कि अब देखने को नहीं मिलता,, दूसरा उदाहरण लंका में देखने को मिला जिसे कि राक्षसों की नगरी कहा जाता था लेकिन वहां भी नीति का स्पष्ट उल्लेख मिलता है,, जब रावण के प्रश्नों के उत्तर हनुमान निर्भीकता से देते हैं तो रावण गुस्से में हनुमान का वध करने हेतु आदेश जारी करता है,, लेकिन यहां पर तो हनुमान एक दूत बन कर आए थे,, इसलिए रावण के अनुज (भाई ) विभीषण कहते हैं कि दूत का वध करना नीति के विरूद्ध ...

आखिर कौन निगल रहा है ग्राम समाज और बंजर जमीनें ,,,?

Image
 स.संपादक शिवाकांत पाठक। आखिर कौन खा रहा है बंजर व दरड़ भूमि को गाजर मूली की तरह. जी हाँ आप को हैरानी होंगी की पूर्व में खाली पड़ी बंजर व दरड़ भूमि आज कैसे कालोनियों में तबदील हो रही है. आख़िर किसके आदेशों से राजस्व को करोडो रूपए की हानी पहुंचाई जा रही है.  वही सूत्र बताते है की ग्राम वासी जब खाली पड़ी भूमि पर कालोनियां बनती देख़ शिकायत करते है तो उनको कुछ अधिकारियों के द्वारा वो जाँच करके दिखाते है जिसके बारे में शिकायत कर्ताओ को ABCD भी मालुम नहीं होती जिसके चलते फिर कभी कोई ग्राम वासी शिकायत करने की नहीं सोचते. जिसका फायदा उठाकर लगातार बंजर जमीनों में धड़ाधड़ कालोनियां काटी जा रही है.  ऐसा ही मामला हरिद्वार धर्म नगरी रोशनाबाद सलेमपुर प्रथम का है जहाँ सूर्ये नगर के नाम से मशहूर कालोनी इस वक्त चर्चाओं में बनी हुई है क्यू की सूर्ये नगर कालोनी जहां काटी गयी है वहां सबसे अधिक बंजर व दरड़ भूमि हुआ करती थी जो आज कालोनी में तबदील हो गयी है।

बढ़ते हुए अपराध पुलिस की कार्यशैली पर खड़े कर रहा सवाल,,? सद्दाम खान।हरिद्वार।

Image
  एक भेंट के दौरान सद्दाम खान समाज सेवी ने बताया कि रोशनाबाद , रावली महदूद, सलेम पुर ,बहादराबाद आदि स्थानों पर गांजा, स्मैक की बिक्री दिनो दिन चिंता का विषय बनता जा रहा है,, ऐसा नहीं है कि पुलिस कार्यवाही नहीं करती बल्कि कार्यवाही होने के बाद भी इस धंधे में लिप्त लोगों को दुबारा इसी तरह के व्यापार में लिप्त पाया जाता है जो कि युवा पीढ़ी के भविष्य के लिए खतरे का संकेत बनता जा रहा है,, तमाम अपराध नशा खोरी से ही पनपते हैं,, इसलिए नशे की बिक्री को लेकर एस एस पी हरिद्वार से मांग है कि शीघ्र नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देष दें। साथ ही रुस्तम अली, रिजवान अहमद,, आदि ने नशा खोरी की कड़े शब्दों में निंदा की है,,,,

देवभूमि जूस बार का नवोदय नगर में हुआ शुभारम्भ। नवोदय नगर हरिद्वार।

Image
  देवभूमि जूस बार का नवोदय नगर में हुआ शुभारम्भ। नवोदय नगर हरिद्वार। संपादक शिवाकांत पाठक। गर्मियों से राहत देने के लिए नवोदय नगर मुंजाल स्कूल के पास राम मंदिर रोड पर देवभूमि जूस बार का आज शुभारंभ समारोह संपन्न हुआ,, जूस बार का शुभारंभ करते हुए संतराज सिंह रावत ने कहा कि भीषण गर्मियों में खून में पानी की कमी की पूर्ति सिर्फ फलों का रस ही कर सकता है साथ ही इस जूस बार का शुभारंभ सिर्फ व्यापार के उद्देश्य से ही नहीं बल्कि मानव समाज के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए जनकल्याण की भावना से किया गया है ,, उपरोक्त प्रतिष्ठान के  शुभारंभ में वेद मंत्रों के साथ हवन पूजन के साथ मिष्ठान वितरण किया गया,, नवोदय नगर के सैकड़ों लोगों ने आज उपस्थित होकर जूस बार के शुभांरभ होने पर खुशी जाहिर की,,, शिव सेना के प्रदेश सचिव महावीर गुसाई ने उपरोक्त जूस बार का उद्घाटन किया,,, समाचारों एवम् विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,, 9897145867,, महावीर गुसाईं जिला ब्यूरो चीफ हरिद्वार 📞7409802461

तेज सिंह की फेसबुक आई डी की हैक, डाली जा रही है गंदी विडियो। नवोदय नगर हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। तेज सिंह नवोदय नगर हरिद्वार ने बताया कि उनकी पुरानी फेसबुक आई डी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैक कर उसमे अस्लील विडियो और फ़ोटो डाली जा रही है जिससे की तमाम मित्रों के परिजन मुझसे फोन पर शिकायत कर रहे हैं,, कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सोसल मीडिया का दुरुपयोग कर समाज में अस्लीलता बढ़ाने का कार्य बेहद चिंता जनक है,, तेज सिंह ने हरिद्वार प्रशासन से शीघ्र ऐसे असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की है,, और बताया कि कल इसकी शिकायत की जायेगी।

फिर छिड़ी रात बात फूलों की,, फूलदेई पर्व पर एस एस पी ने दीं बधाइयां। देव भूमि हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( प्राचीनता से लगाव रखने वाले एस एस पी हरिद्वार ने तमाम पुष्पों के पौधों का रोपण करने हेतु किया सराहनीय कार्य ) ( रंग बिरंगे फूलों से सजी मां गंगा वाटिका फूल देई लोक पर्व पर बनी आकर्षण का केंद्र तमाम बच्चों ने वाटिका में जाकर आनंद लिया ) ( प्रकृति प्रेमी सभी थानों के सहयोग से  मां गंगा वाटिका का हुआ था सृजन )  वैसे तो प्रकृति की संरचना में ईश्वर द्वारा कोइ भी कमी नहीं की गई लेकिन जहां पर श्रंगार की बात आती है वहां पर प्रकृति हो या फिर मन्दिर, मस्जिद, शादी, विवाह,, या फिर अंतिम यात्रा सभी जगह फूलों का अपना एक अलग ही अस्तित्व है,, राष्ट्रीय कवि श्री द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी जी ने फूलों पर एक कविता लिखी थी,, गौर करें,,👇🏽 व्योम के नीचे खुला आवास मेरा, ग्रीम्स वर्षा शीत का अभ्यास मेरा,, झेलता हुं मार मारुति की निरंतर,, खेलता हूं जिंदगी के खेल हंस कर,, शूल का दिन रात मेरा साथ,,, फिर भी प्रसन्न मन हूं,, मैं सुमन हूं,,,,, इस कविता के जरिए उन्होने ने फूलों से मानव समाज को एक नई शिक्षा देने की कोशिश की,, क्यों कि प्रकृति मनुष्य की प्रथम गुरु एवम् पाठशाल...

मान गए एस डी एम साहिबा,,,,,, घूंघट की आड़ में किया औचक निरीक्षण।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें महिला अधिकारी एसडीएम सदर घूंघट पहनकर अस्पताल में पहुंच गई और एक आम मरीज की तरह ओपीडी के सामने लाइन में खड़ी हो गई.  शुरुआत में तो किसी को कुछ नहीं पता चला लेकिन जब मरीज का पर्चा बनवाते वक्त उन्होंने अपना नाम एसडीएम सदर कृतिराज बताया तो स्टाफ के होश उड़ गए और अफरा-तफरी मच गई. ऐसे में कई लोग इस तरह की बात कर रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि महिला अधिकारी घूँघट में अस्पताल पहुंची गईं.  घूंघट पहनकर क्यों पहुंची महिला अधिकारी? एसडीएम ने अस्पताल से कुछ ही दूरी पर अपने काफिले को रुकवाया और फिर घूंघट पहनकर अस्पताल पहुंच गई. एसडीएम ने बताया कि  'हमें शिकायत मिली थी कि वहां पर कुत्ते के काटने पर इंजेक्शन के लिए दस बजे से लोग डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे और डॉक्टर वहां मौजूद नहीं थे, जिसकी वजह से बहुत अफरा-तफरी मची थी.  निरीक्षण के दौरान हमें डॉक्टर का व्यवहार भी उचित नहीं मिला. रजिस्टर चेक किया तो कई लोग अस्पताल में नहीं थे, कुछ लोगों के रजिस्टर में स...

विसापूर (चंद्रपूर) येथे मुख्यमंत्र्यांच्या हस्ते १६६७ कोटी रुपयांच्या विविध विकास कामांचे लोकार्पण आणि भूमिपूजन

Image
 विसार पुर में मुख्य्मंत्री एकनाथ सिंदे ने किया लोकार्पण। महाराष्ट्र। स.संपादक शिवाकांत पाठक। *चंद्रपुरातील बॉटनिकल गार्डन महाराष्ट्राच्या वैभवात भर घालणारे - मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे* चंद्रपूर दि. 12 मार्च : चंद्रपूरला आजही ‘चांदा’ या नावाने ओळखले जाते. आज येथे 1667 कोटी रुपयांच्या विविध विकास कामांचे भूमिपूजन व लोकार्पण होत असल्याने चांदाची खऱ्या अर्थाने चांदी आहे. येथील बॉटनिकल गार्डन हे जागतिक दर्जाचे असून महाराष्ट्राच्या वैभवात भर घालणारे आहे, असे गौरवोद्गार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी काढले. चंद्रपूर येथे बॉटनिकल गार्डनचे लोकार्पण, एसएनडीटी महिला विद्यापीठाच्या महर्षी कर्वे महिला सक्षमीकरण ज्ञान संकुलाचे भूमिपूजन तसेच चंद्रपूर महानगरपालिकेच्या पाणीपुरवठा व मलनिस्सारण प्रकल्पाचे भूमिपूजन करताना ते बोलत होते.  यावेळी मंचावर राज्याचे वने सांस्कृतिक कार्य मंत्री तथा चंद्रपूरचे पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार, खासदार अशोक नेते, आमदार किशोर जोरगेवार, मुख्यमंत्र्यांचे प्रधान सचिव विकास खारगे, वनविभागाचे प्रधान सचिव बी. वेणूगोपाल रेड्डी, प्रधान मुख्य वनसंरक्षक तथा वनबल प्रमुख शैलेश...

रेहड़ी पटरी वालों पर माननीय प्रधान मंत्री जी क्या कह रहे हैं गौर से सुनिए,,,।

Image
  लेकिन हरिद्वार के रोशनाबाद में सड़क किनारे दुकान लगाने वालों पर कौन बन रहा है दहशत का कारण,, किसने किया है फरमान जारी कि यदि दुकान सड़क के किनारे लगाई तो फिर होगा 1000/ रुपए का चालान,, गरीबों की रोजी रोटी छीनने के इस मामले में उत्तराखंड के माननीय मुख्य मंत्री जी कृपया जरूर एक बार ध्यान दें,,, क्यों कि सिडकुल हरिद्वार पुलिस द्वारा किया जा रहा यह कृत्य वर्तमान सरकार की नीतियों के विरूद्ध है । क्या हांथी के दांत जैसे दिखते हैं वैसे होते नहीं हैं ,, ( क्या माननीय प्रधान मंत्री जी जो कह रहे हैं वह गलत है या फिर प्रशासन जो कि गरीब लोगों को दो वक्त की रोटी नसीब नहीं होने देना चाहता,,  शिवाकांत पाठक राष्ट्रीय सचिव रेहड़ी पटरी सहायता समिति  ,)

समस्या से बिना डरे सुलझाने का प्रमाण प्रस्तुत करते हैं वीर हनुमान। स.संपादक शिवाकांत पाठक।

Image
  प्रेम का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया हनुमान जी ने ,, क्यों कि उन्हें प्रभु राम से निश्चल प्रेम था,, और जब उन्होने ध्यान मुद्रा में देखा कि प्रभु राम रावण का वध करने हेतु प्रथ्वी पर मानव रुप में अवतार ले चुके हैं तो वे बराबरी ना करतें हुए वानर रुप में अवतरित हुए,, वाह यह है प्रेम का वास्तविक स्वरूप,, जो सिर्फ़ सनातन संस्कृति सभ्यता में निहित है,, जिससे मानव समाज प्रेरणा नहीं ले रहा है,,, ” रुद्र ” देह छोड़कर, भक्तराज श्रीहनुमान् जी महाराज के रूप में अवतरित होते हैं। जेहि सरीर रति राम, सोइ आदरहिं सुजान। रुद्र देह तजि नेह बस, बानर भे हनुमान।। जिस शरीर में प्रभु श्रीराम से प्रेम हो जाय, वही शरीर सज्जनों ,सुजनों के आदर का पात्र बन जाता है। भगवान् ही “प्रेम” स्वरूप सभी चराचर में व्यापक हैं। हरि व्यापक सर्वत्र समाना। प्रेम ते प्रकट होहिं मैं जाना।। अब ,उसी प्रेमास्पद, प्रेममूर्ति भगवान्, का प्रेमानुराग, जगत् को अनुभव कराने के लिए, भगवान् शिव अपना शरीर त्याग कर वानर बन कर प्रभु राम की सेवा में समर्पित हो जाते हैं डर को जीतने की कला में हनुमान निपुण हैं। कई घटनाएं हैं, जिन्होंने उनके मन में...

लोक सभा चुनाव से पूर्व गरीबों पर हुआ फरमान जारी,, रेहड़ी पटरी वालों पर वर्षा पुलिस के गुस्से का कहर ,, क्यों,,,?रोशनाबाद हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रेहड़ी पटरी सहायता समिति के अध्यक्ष गुलफाम अली ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा रेहड़ी पटरी वालों को पूरी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन कुछ असामाजिक तत्व पुलिस को गुमराह कर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं,, उनका यह मंसूबा कामयाब नही हो सकता,, क्यों कि गरीब लोग यदि भारत में सड़क के किनारे दुकान ना लगाएंगे तो फिर आसमान में या अमेरिका में थोड़े जायेंगे,, इसलिए अंतिम विकल्प तक अब गरीबों की हक की लड़ाई रेहड़ी पटरी सहायता समिति लड़ेगी चाहें सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा क्यो न खटकाना पड़े। रेहड़ी पटरी वालों के अनुसार आज थाना सिडकुल पुलिस ने तमाम गरीब लोग जो सड़क के किनारे दुकान लगा कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं,, उनके लिए एक फरमान जारी किया कि वे कल से सड़क की सीमा से बाहर दुकानें नहीं लगाएंगे,, और यदि ऐसा हुआ तो फिर चालान के लिए तैयार रहें,, इस बात पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिव सेना के प्रदेश सचिव महावीर गुसाई ने कहा कि यह कार्य निंदनीय है और गरीब लोगों के साथ अन्याय को दर्शाता है,, शिव सेना हर गरीब लोगों के साथ कंधा कंधा मिलाकर खड़ी हुई है,,, आपको ...

इस्लाम धर्म का सबसे महत्वपूर्ण रमजान का महीना होता है। रुस्तम अहमद,,रोशनाबाद हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक।  कल 12 मार्च से रमजान का महीना शुरू हो जाएगा और इसी दिन रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा. इस्लाम धर्म में रोजा रखने का मतलब है, खुद को खुदा के लिए समर्पित करना. ये रोजा पूरे एक महीने तक सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त रखा जाता है. इसके साथ ही रमजान के महीने में सहरी और इफ्तार की परंपरा भी निभाई जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सहरी और इफ्तार की परंपरा कैसे निभाई जाती है. जानने के लिए पढ़ें ये लेख… इस्लामिक परंपराओं के अनुसार, रमजान के महीने में रोजा रखने वाले अगर सुबह सूर्योदय से पहले कुछ खा लेते हैं तो उसे सहरी कहते हैं और पूरे दिन इबादत कर शाम को सूर्यास्त के बाद खुदा से दुआ करने के बाद उपवास तोड़ा जाता है, जिसे इफ्तार कहा जाता है. रोजे के दौरान कुछ भी खाने या पीने की अनुमति नहीं होती है. आइए जानते हैं कि किस शहर में कितने बजे सहरी और इफ्तार की परंपरा निभाई जाएगी.

बरकतों का महिना होता है रमजान। रिजवान अली रोसनाबाद हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रमज़ान का महीना बहुत ही बरकतों वाला होता है, जिसमें हर मुसलमान शिद्दत से इबादत करता है और पूरे महीने रोज़े रखता है। कहते हैं कि रमजान के महीने में अल्लाह की खूब रहमत बरसती है। बुराई पर अच्छाई हावी हो जाती है। इस महीने मुसलमान अपनी चाहतों पर नकेल कस सिर्फ अल्लाह की इबादत करते हैं।  यह महीना सब्र का महीना भी माना जाता है, लेकिन यह बहुत काम लोगों को मालूम होता है कि रमज़ान के रोज़े रखने के अलावा और क्या करना चाहिए। किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको इबादत करने का दोगुना सवाब मिल सकता है। समाचारों एवम् विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867

इबादत करना सिखाता है रमजान का महिना। सद्दाम खान रोशनाबाद हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रोजा के बहुत कड़े नियम होते हैं और रोजा रखने वाले दिनभर पानी भी नहीं पीते. सुबह सूरज उगने से पहले सहरी की जाती है और रात को सूर्य ढलने के बाद इफ्तार करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों रखा जाता है रोजा और कब शुरू हुई रोजा रखने की परंपरा? रमजान में क्यों रखा जाता है रोजा रमजान रहमत और बरकतों का महीना है. इस पूरे माह लोग अल्लाह की इबादत करते हैं और नेकी करते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के नौंवे महीने में रमजान शुरू होते हैं और 29 या 30 दिनों तक रहते हैं. जिसके बाद ईद मनाई जाती है. रमजान के दिनों की गिनती ईद के चांद पर निर्भर होती है. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार रमजान ‘रम’ से बना है और इसका मतलब होता है जला देना. यानि रमजान के महीने में लोग अपने भीतर की बुराई व नफरत को जला देते हैं. कहते हैं कि 20 रकात की नामजे तराफी कुरान शरीफ इसी महीने में नाजीर हुई. इसलिए लोग रोजा रखकर पूरे महीने खुदा की इबादत करते हैं. समाचारों एवम् विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867

नवोदय नगर में हो रहे निरंतर अवैद्य खनन पर ज़िला प्रशासन क्यों है मौन,,,,? देवेन्द्र प्रजापति राज्य प्रमुख शिव सेना।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक ( प्रदेश मीडिया प्रभारी ) ( सईया है कोतवाल तो अब डर काहे का ) रिपोर्ट महावीर गुसाईं ,,,एक भेंट के दौरान शिव सेना के राज्य प्रमुख शिव सेना श्री देवेन्द्र प्रजापति ने कहा कि थाना सिडकुल क्षेत्र नवोदय नगर में 24 घण्टे हो रहे अवैध खनन पर ज़िला प्रशासन हरिद्वार,, एवम् सम्बन्धित विभाग तो मौन है ही साथ साथ कप्तान प्रमेन्द्र डोवाल द्वारा अवैध खनन पर कार्यवाही किए जाने के शख्त निर्देशो को भी अनदेखा करने का प्रयास एक चिंता का विषय होने के साथ साथ सोचनीय पहलू है,,,l लखन सिंह ज़िला अध्यक्ष  शिव सेना ने कहा कि दिन दहाड़े एवम् रात्रि में नवोदय नगर में होने वाला अवैध खनन यह  संकेत देता है कि कानून के नाम पर खनन माफिया भय मुक्त समाज के दायरे में आ गए हैं,,, उन्होने कहा कि यह चर्चा जोरों पर है कि खनन माफियाओं द्वारा दबी जुबान से कहा जा रहा है कि हमारी तो इंट्री है दस मार्च तक की अब हमारा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता,, वहीं दूसरी ओर खनन माफिया की शिकायत पर पत्रकारों के खिलाफ लिखे मुकदमे के कारण चौथे स्तम्भ में भी भय का माहौल बना हुआ देखा जा रहा है,, जिससे कि वर्तमान...

सुनो धरा की चीख पुकार धरती पुत्रों को धिक्कार,,। हरिद्वार।

Image
  प्रदेश सचिव शिव सेना महावीर गुसाई,,। आज जिस बेखौफ अंदाज में बिना किसी कानून के डर के खनन माफियायों द्वारा नवोदय नगर नदी में सुबह से शाम तक अवैध खनन का गोरख धंधा चल रहा है,, यह ज़िला प्रशासन के साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों की कार्यशैली पर अनसुलझा सवाल खड़ा कर रहा है,, आपको बता दें कि यह राजस्व चोरी का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया जा रहा है जिसमें कि प्रशासन धृतराष्ट्र की भूमिका अदा कर रहा है,, करोड़ों रुपए वार्षिक रुप से होने वाली राजस्व चोरी पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी गण क्यों मौन हैं इस बात को जनता काफी हद तक समझ चुकी है,,, वैसे तो हरिद्वार ही नहीं संपूर्ण उत्तराखंड अब अवैध खनन के मामले में काफी सुर्खियों में है लेकिन नवोदय नगर और स्टेट नदी में हो रहे बेखौफ खनन कराने और करने वाले लोग कानून की धज्जियां उड़ाते देखे जा सकते हैं,, लेकिन प्रशासन की चुप्पी के कारण अब अवैध खनन रोकने हेतु नवोदय नगर की जनता को ही शायद सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा,, ऐसा प्रतीत होता है,, और समय की यही मांग है,,।

आज का फितरती इंसान,,,,,

Image
  परिंदे भी बुलाने पर नहीं अब पास आते हैं। फितरती हो गया है आदमी वे जान जाते हैं।। जो दिखता है सभी को वो असल में वो नहीं होता। हैं कुछ ही लोग जो चेहरा देख कर पहचान जाते हैं।। फितरती हो गया है आदमी वे जान जाते हैं।। सड़क कल ही बनी थी हां मगर किसने बनाई थी,,? वो जब टूटी तो सब उसको हकीकत मान जाते हैं।। फितरती हो गया है आदमी वे जान जाते हैं।। मुखौटा जो लगा कर घूमते दिन रात सड़को पर। सुना इस दौर में वो लोग ही सम्मान पाते हैं।। परिंदे भी बुलाने पर नहीं अब पास आते हैं। फितरती हो गया है आदमी वे जान जाते हैं।। स्वरचित मौलिक रचना स.संपादक शिवाकांत पाठक। वी एस इंडिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार हरिद्वार उत्तराखंड संपर्क सूत्र 📲9897145867🙏

पत्रकार प्रेस एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष बने शिवाकांत पाठक।उत्तराखंड ।

Image
  पत्रकार प्रेस एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एन बी सिंह एडवोकेट ने प्रेस नोट जारी करते हुए तमाम प्रदेशों के पदाधिकारियों की नियुक्ति की है, जिसमे कि उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष स.संपादक शिवाकांत पाठक दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र, वी एस इंडिया न्यूज को मनोनीत किया है,, राष्ट्रीय महा सचिव श्री उमेश राणा ने सूचना प्राप्त होते ही शिवाकांत पाठक को दूरभाष पर बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की,, शाहिद अहमद पत्रकार रोशनाबाद,,पत्रकार गुलफाम अली, मोहन तिवारी पत्रकार हरिद्वार,,रणविजय कुमार, अनूप प्रकाश भरद्वाज एडवोकेट रोशनाबाद कोर्ट, वेद पाल एडवोकेट रोशनाबाद हरिद्वार, अजीत सिंह पत्रकार औरंगाबाद हरिद्वार, महावीर गुसाईं , मोहसिन अली पत्रकार हरिद्वार, मीरा कटारिया पत्रकार,, ने शिवाकांत पाठक को अंतर्मन से बधाईयां दीं,,,शिवाकांत पाठक ने कहा कि यदि मुझे इस योग्य समझकर पद भार सौंपा गया है तो मैं वचन देता हूं कि पत्रकारों के लिए 24 घण्टे हम तत्पर रहेंगे सिर्फ एक बार इस नंबर पर हमसे संपर्क अवश्य करें 9897145867 ,,, साथ ही श्री पाठक ने कहा कि हमारा संगठन संपूर्ण भारत देश में पूरी तत्परता...

शिवसेना के विस्तार हेतु पहाड़ों पर पहुंचे देवेन्द्र प्रजापति।उत्तराखंड।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट अजीत सिंह जिला क्राइम ब्यूरो चीफ  शिव सेना प्रमुख देवेन्द्र प्रजापति अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों को साथ लेकर पार्टी के विस्तार हेतु पहाड़ों पर पहुंच कर लोगों से संपर्क करते हुए देखे गए,, हरिद्वार के ज़िला अध्यक्ष लखन सिंह भी उनके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर पहाड़ हों या फिर मैदान साथ देखे जाते है,, श्री प्रजापति ने कहा कि बहुत ही शीघ्र हम अपना झंडा पहाड़ों पर हर घर में लहराएंगे ,, यही सत्य है कि शिव सेना एक मजबूत हिंदुत्व का शंखनाद करने वाली पार्टी है,,, उन्होने कहा कि हम सभी एकनाथ सिंदें जी के बताये गए मार्ग का अनुसरण कर रहे हैं।

बज उठे ढोल नगाड़े लोग देखने आए नजारे,, पुलिस ने चस्पा किया नोटिस।थाना सिडकुल हरिद्वार।

Image
  संपादक  शिवाकांत पाठक। ( माननीय न्यायालय से जारी वारंटो की लगातार अवहेलना के बाद धारा 82 CRPC के नोटिस किए गए चश्पा ) रिपोर्ट अजीत सिंह,,,,माननीय न्यायालय से लगातार जारी हो रहे वारंटो की लगातार अवहेलना कर घर से लगातार फरार चल रहे आरोपितों को न्यायालय में पेश होने के लिए दिनांक 03/03/2024 को जारी 82 सीआरपीसी के नोटिस थाना सिड़कुल पुलिस द्वारा सम्बन्धित आरोपितों के घर में चस्पा कर मुनादी कराई गई। आरोपितों का विवरण इस प्रकार है ,शहजाद पुत्र हनीफ निवासी हजाराग्रांट थाना सिडकुल हरिद्वार,नसीम पुत्र फुरकान निवासी उपरोक्त, राशिद पुत्र रियासत निवासी उपरोक्त,,.मुरसलीन पुत्र सविल निवासी उपरोक्त,,अकबर पुत्र निन्हा निवासी उपरोक्त,, शौकीन पुत्र नसीम निवासी उपरोक्त

चोरी के उपकरण रखने के जुर्म में 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार। संपादक शिवाकांत पाठक।

Image
  रिपोर्ट अजीत सिंह,,,दिनांक 04-03-2024 को दौराने चेकिंग  की सूचना पर स्थान शिवपुल के नीचे हरकी पैड़ी हरिद्वार से पुलिस टीम द्वारा तीन अभियुक्तों 1-जितेन्द पुत्र महिपाल निवासी आगापुर थाना सिविल लाइन जिला रामपुर उत्तर प्रदेश 2-विशाल पुत्र सतेन्द्र निवासी झुग्गी झोपड़ी चण्डी घाट हरिद्वार 3-रोहित कुमार मेहता पुत्र रामबाबू  मेहता निवासी कैरवासा थाना पतौना जिला मधुवनी बिहार को अवैध रूप से चोरी के उपकरण कब्जे में रखने के जुर्म में अंतर्गत गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई ।             पुलिस टीम में उप नि0 संजीव चौहान,कांस्टेबल महेंद्र सिंह,रमेश सिंह शामिल रहे।