अतिक्रमण की समस्या के जन्म दाता और समाधान दोनों पर ध्यान दें,,!नवोदय नगर हरिद्वार,,!
स संपादक शिवाकांत पाठक,,
सुना है पृथ्वी गोल है,, जहाँ से यात्रा शुरू करें अंत वहीं पर सुनिश्चित है,, यह एक उदाहरण है,, बाकी सत्य भी यही है कि मानव जीवन में उत्पन्न सभी समस्यायों का जन्म दाता मानव ही है दूसरा कोई नहीं है,, चलो आज एक विशेष समस्या अतिक्रमण के बारे में चर्चा करते हैँ, जो कि नवोदय नगर में एक रक्तबीज की तरह है, रक्त बीज का सर जब माँ चंडी काटती थीं तो उसके रक्त की जितनी बूँदे पृथ्वी पर गिरती थीं उतने ही रक्त बीज पैदा हो जाते थे,,, वैसे ही अतिक्रमण का हाल है,, अब यहाँ गौर करने वाली बात यह है कि,, हमारा कानून मकड़ी का वह जाल है जिसे अमीर, पूँजी पति, पहुँच वाले तोड़कर निकल जाते है गरीब फंस जाता है,, आपको याद दिला दूँ कि भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री मोदी जी ने सड़क के किनारे अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले रेहड़ी पटरी वालों के लिये तमाम योजनाओ का क्रियान्वयन किया है साथ ही कहा है कि इन्हे परेशान न किया जाये लेकिन जब भी नियम कानून की बात चलेगी तो गरीब रेहड़ी वाले को ही निशाना बनाया जाता है,, बात अतिक्रमण,, की करते हैँ, मेन मार्केट नवोदय नगर सड़क,,दुकानों के आगे दोनों ओर दुकानदारों द्वारा पक्के चबूतरे बनवा रखें है सड़क का छोटा होना स्वाभाविक है,, आये दिन जाम का असली कारण यहीं है लेकिन दोषी रेहड़ी पटरी वाले है क्यों,,?
साथ ही यदि आप पुरानी पीठ बाजार से नवोदय गोल चौक को जा रहे है तो फ़ौजी भाई के मकान से पहले एक बहुत बड़ा गड्ढा दिखेगा जो की जाम का विशेष कारण है,, तीसरी बात यह है कि नवोदय नगर गोल चौक को पहले कि तरह यथा स्थिति रखना चाहिए ताकि ट्रेफिक के सारे नियमो का अनुपालन हो,, आवारा घूमने वाले पशुओ पर अंकुश लगाना प्राथमिकता होनी चाहिए,,ये सारी बाते सत्य के करीब न लगे तो मुझे बताये,,
रेहड़ी पटरी सहायता समिति राष्ट्रीय सचिव शिवाकांत पाठक 🙏
🙏 विचाऱ न्यूज़,,9897145867
Comments
Post a Comment