समाज सेविका भागेश्वरी देवी के नेतृत्व में नारी शक्ति द्वारा धूमधाम से मनाया हरियाली तीज पर्व,,!हरिद्वार, शिवालिक नगर,!
स संपादक शिवाकांत पाठक,,
समाज सेविका श्रीमती भागेश्वरी नवोदय नगर महिला प्रमुख ने बताया कि कल शिवालिक नगर के एक होटल में हरियाली तीज का प्रोग्राम रखा गया था जिसमें हम सभी मात्र शक्तियो ने भाग लिया था जिसमें श्रीमती भागेश्वरी जी श्रीमती रितू ठाकुर जी श्रीमती बीना कोटनाला जी श्रीमती दीपा पन्त जी श्रीमती शुभी जी, श्रीमती सोनू जी श्रीमती सीमा जी श्रीमती शशि मैम जी किडोज स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सुनीता जी, श्रीमती कुकू जी, श्रीमती महागौरी जी श्रीमती बबीता योगाचार्य जी श्रीमती अनीता बिष्ट जी श्रीमती चांदनी,, उपस्थित रहीं,,
पत्रकार के पूछने पर कि क्यों मनाते हैं यह पर्व तो श्री मती भागेस्वरी देवी ने बताया कि हरियाली तीज
पौराणिक मान्यता के अनुसार हरियाली तीज को भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का पर्व माना जाता है. मान्यता है कि भगवान शिव को पाने के लिए माता पार्वती ने कठिन तप किया था. जिससे प्रसन्न होकर महादेव ने हरियाली तीज के पावन पर्व पर ही उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था.
Comments
Post a Comment