प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर रचाया साजिश का खूनी खेल, देवर की हत्या का खुलासा,!
स सम्पादक शिवाकांत पाठक
रिपोर्ट शाहिद अहमद
हरिद्वार, सिडकुल थाना क्षेत्र में हुए एक हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक के पीछे की कहानी जितनी चौंकाने वाली है, उतनी ही खौफनाक भी। दरअसल, एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर अपने ही देवर की हत्या करवा दी। हत्या की यह साजिश जमीन और अवैध संबंधों की वजह से रची गई थी।
18 जुलाई 2025 को थाना सिडकुल क्षेत्र में डालूवाला मजबता के पास सड़क किनारे एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। मृतक की पहचान नीटू पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम खालाटीरा के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई।
20 जुलाई को नीटू के भाई राकेश ने हैदराबाद से आकर मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें हत्या के पीछे साजिश की आशंका जताई गई। मुकदमा अपराध संख्या 355/2025 धारा 103(1) BNS के तहत अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि महिला आरोपी सोनिया, जो मृतक नीटू की भाभी थी, ने अपने प्रेमी छोटा उर्फ शाहिद (25 वर्ष) और उसके साथी अकबर (40 वर्ष) के साथ मिलकर नीटू की हत्या की योजना बनाई थी। महिला की नजर नीटू की जमीन पर थी और वह अपने प्रेमी के साथ नजदीकियां बनाए रखना चाहती थी। इसके लिए उसने छोटा को 5 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करने को कहा।
17 जुलाई की रात छोटा ने नीटू को फोन कर ठेकेदार से पैसे दिलवाने के बहाने बुलाया। जब नीटू मौके पर पहुंचा, तो उसे विक्की मोपेड पर बैठाकर सुनसान इलाके में ले जाया गया। वहाँ साथी अकबर ने पहले नीटू के सिर पर गंडासे (चापड़) से वार किया, फिर छोटा ने कई वार कर नीटू की मौके पर ही हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।
21 जुलाई को सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई। पुलिस ने हजारा ग्रांट गांव के जंगल में छोटा और अकबर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. छोटा उर्फ शाहिद पुत्र शाहिद, निवासी हजारा ग्रांट, पेशा: फास्ट फूड व कॉस्मेटिक दुकान संचालक।
2. अकबर पुत्र निन्ना, निवासी हजारा ग्रांट, पेशा: गांव-गांव फेरी लगाने वाला।
3. सोनिया, उम्र 32 वर्ष, मूल निवासी खालाटीरा, वर्तमान में हैदराबाद निवासी।
बरामदगी:
एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
एक विक्की मोपेड
हत्या में प्रयुक्त गंडासा (चापड़)
मृतक नीटू का मोबाइल फोन और सिम
पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी
उप निरीक्षक महिपाल सैनी
हेड कांस्टेबल मुजफ्फर बेग
कांस्टेबल मनीष
पुलिस का बयान:
प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि इस मामले में मुख्य भूमिका महिला की रही, जिसने अवैध संबंध और संपत्ति की लालच में हत्या की पूरी साजिश रची। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
Comments
Post a Comment