आई पी एस पिता की राह पर चले अर्णव सिंह डोबाल, निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन,!
स संपादक शिवाकांत पाठक,,
( आत्मा जायते पुत्र:पुत्र पिता की आत्मा होता है,,)
( एसएसपी डोबाल के सुपुत्र 11वीं कक्षा का छात्र है अर्णव सिंह डोबाल )
आज दिनांक 11/07/25 को वुडस्टॉक स्कूल मसूरी के छात्र द्वारा अर्णव डोबाल अनोखी पहल की शुरुआत कर समाजसेवा से जुड़ कर जीआरपी हरिद्वार में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
आई पी एस पिता एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की राह पर चलते हुए अर्णव द्वारा जीआरपी परिसर में रहने वाले सफाई कर्मियों, कुलियों की जाँच हेतु शुभारती हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की मदद से जीआरपी के आसपास के क्षेत्रों के लोगों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं।
इस शिविर में मरीजों को निशुल्क परामर्श, जांच और दवाएं प्रदान की गईं।इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था, खासकर उन लोगों को जो महंगी चिकित्सा सेवाओं का खर्च नहीं उठा सकते।
वुडस्टॉक स्कूल मसूरी के 11वीं कक्षा के छात्र के प्रयास से आयोजित चिकित्सा शिविर ने स्थानीय लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस निशुल्क चिकित्सा शिविर ने समाज में सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक सेवा की भावना को भी बढ़ावा दिया।
Comments
Post a Comment