स संपादक शिवाकांत पाठक,,
आज उत्तराखंड के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान बी एम एल मुंजाल ग्रीन मेडोस स्कूल की प्रधानाचार्या व प्रख्यात शिक्षाविद् जसप्रीत ओबराय द्वारा कवि सचिन राणा हीरो की प्रख्यात धार्मिक पुस्तक हम सबके है सियाराम जी का भव्य विमोचन किया गया । बी एम एल मुंजाल ग्रीन मेडोस स्कूल हरिद्वार क्षेत्र में शिक्षण के अग्रणी संस्थानों में से एक है, कवि सचिन राणा हीरो की लोकप्रिय धार्मिक पुस्तक "हम सबके है सियाराम जी" के नवम चरण का लोकार्पण के साथ ही इस पुस्तिका ने ग्यारह हजार निःशुल्क पुस्तकें वितरण का आंकड़ा पार कर लिया है, और इस लोकार्पण की विशेष बात यह रही कि प्रधानाचार्या जसप्रीत ओबराय ने पुस्तिका के ग्यारह हजार एक सो ग्यारहवीं पुस्तिका के अंक को अपने हाथों से विधार्थीयों को लोकार्पित किया है।ज्ञात हो कि जसप्रीत जी हमेशा ही नये कलाकारों व रचनाकारों को बढ़ावा देते आयीं है। जसप्रीत जी ने कवि सचिन राणा हीरो को भी उनकी पुस्तक के लिए शुभकामनाएं दी हैं तथा हम सबके है सियाराम जी पुस्तिका को विधालय के पुस्तकालय में बच्चों के पाठन के लिए रखने की बात कही है। उन्होंने सुंदर काण्ड के हिंदी सरलीकरण को कवि हीरो की एक अच्छी पहल बताया।ज्ञात हो कि पुस्तक "हम सबके हैं सियाराम जी" के प्रकाशन के साढ़े तीन वर्ष पूर्ण हो चुके हैं,इस अवसर पर कवि सचिन राणा हीरो ने बताया कि यह पुस्तक पिछले साढ़े तीन वर्षों से समाज में निशुल्क वितरित की जा रही है, सत्यार्थ प्रकाशन व मधुरम संस्थान के सहयोग से यह पुस्तक सुंदरकांड के हिंदी सरलीकरण व श्री राम जी की धार्मिक रचनाओं से सुसज्जित है तथा काफी लोकप्रिय भी है। इस अवसर पर विधालय के शिक्षक गणों की गरिमामय उपस्थिति रही। कवि ने सभी का स्नेहिल आभार व्यक्त किया है ।
Comments
Post a Comment