दिखने में भोले लेकिन निर्णय लेने शख्त माननीय मुख्यमंत्री जी ध्यान दें,, 🙏,,!

 





( वार्ड नंबर 13 नवोदय नगर हरिद्वार में पुनर्वास पट्टों पर दवंग कांग्रेसी डीलरों का फर्जी वाड़ा,,)


नवोदय नगर में एक  कांग्रेसी दवंग भू माफिया द्वारा कूट रचित दस्ता वेज  जिसमें पुनर्वास  विभाग टिहरी का उल्लेख है एक कृषक की ज़मीन को खुर्द वुर्द करने की नियत से उसकी पैतृक भूमि पर बने आवास  पर दिनांक 17'-05-2025 को चस्पा किया था  मौके पर मकान के मालिक की पत्नी ने बताया कि अपने दो साथियों एक गंजा,, दूसरा बहुत मोटा था उसकी मूछे भी थीं,, चस्पा नोटिस में कोतवाली सिडकुल को  भेजनें का प्रतिलिपि में उल्लेख था,, जबकि वी एस इंडिया न्यूज़ टीम द्वारा जब जानकारी कि गई तो थाना सिडकुल में इस प्रकार का कोई भी नोटिस नहीं आया था, इस बात को लेकर किसान व पत्रकार ने डी एम हरिद्वार से मुलाक़ात कर सारी घटना कि विस्तृत जानकारी दी,, जिस पर डी एम हरिद्वार ने कहा की इस मामले पर मैं स्वयं ही एक्शन लूंगा,,,,. इस मामले को लेकर टिहरी पुनर्वास डी एम को भी जानकारी  भेज दी है,, चर्चा है कि उपरोक्त डीलर एक छूट भैया भाजपा नेता से भी सम्पर्क बनाये हुए है,

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!