अतिक्रमण कतई किसी भी सूरत पर वर्दास्त नहीं किया जायेगा !सभासद,,दीपक नौटियाल,!
( सभासद का भोला चेहरा दिखा खूखार, आम जन समस्यायों के लिये रहते है समर्पित )
स संपादक शिवाकांत पाठक,,
आज नगर पालिका टीम ने नवोदय चौक से अतिक्रमण हटवाया।सभासद के बार बार कहने पर रेहड़ी लगाने कि जगह वंहा स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया गया था,! तब नगर पालिका से अधिकारीयों के संज्ञान में लाकर अतिक्रमण हटवाया गया। उन्होने कहा
मैं रेहड़ी ठेला लगाने वालों के खिलाफ नहीं हूँ लेकिन रेहड़ी ठेला लगाने के बहाने जरूरत से ज्यादा जगह घर कर अतिक्रमण नवोदय नगर में बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
अब भी अगर इससे कोई सीख नहीं लेता तो जे सी बी से अतिक्रमण हटाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मैं नगर पालिका अध्य्क्ष का धन्यवाद करता हुँ जिन्होंने अतिक्रमण का संज्ञान लें कर नगर पालिका से अधिकारियो को भेजा।
Comments
Post a Comment