हरिद्वार पुलिस की असमाजिक तत्वो पर पेनी नजर,!थाना पथरी,!
स संपादक शिवाकांत पाठक,,
( अवैध चाकू के साथ एक आरोपी को धर दबोचा )
रिपोर्ट संदीप पाठक,,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके अनुपालन में थानाध्यक्ष पथरी के निर्देशन में दिनांक 08.07.2025 को पथरी पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान रेलवे फाटक पथरी के पास से एक संदिग्ध आरोपी शाहिद को एक अवैध चाकू के साथ पकड़ा गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना पथरी पर आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*आरोपी का नाम पता*
शाहिद पुत्र जहांगीर निवासी इक्कड़ खुर्द थाना पथरी जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी*
01अदद अवैध चाकू
*पुलिस टीम* -
1-कानि0 अजीत तोमर
2- कानि0 ब्रह्मदत्त जोशी
Comments
Post a Comment